लखनऊ: राजधानी में खेली जा रही चौथी श्री राम चंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में हिमांशु पांडेय (53) और आदिल सिद्दीकी (43) की उम्दा पारी की बदौलत भारत क्लब ने शाकुंभरी क्लब को 12 रन से हरा दिया. वहीं दिन के दूसरे मैच में कल्पना फाउंडेशन ने एनवाईसीसी को 6 विकेट मात दी.
जीपी ग्राउंड पर भारत क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.4 ओवर में 205 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच हिमांशु पांडेय ने 27 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली.
शाकुंभरी क्लब को 12 रन से दी मात
दूसरी ओर आदिल सिद्दीकी ने 34 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्केकी मदद से 43 रन बनाए. शाकुंभरी क्लब से उत्कर्ष पाण्डेय ने 5.4 ओवर में 47 रन देकर चार विकेट झटके. जवाब में शाकुंभरी क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सका. रूद्र पी.रावत ने ने 52 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के से सर्वाधिक 53 रन बनाए. भारत क्लब से गौरव तिवारी ने दो विकेट जबकि आलोक गोंड, विकास प्रधान, हिमांशु पांडेय और आकाश रावत को एक-एक विकेट मिला.
कल्पना फाउंडेशन ने एनवाईसीसी को 6 विकेट से दी मात
डीएवी कॉलेज मैदान पर दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच आकाश गुप्ता (4 विकेट) की गेंदबाजी ओर आकाश रावत (51) के अर्धशतक से कल्पना फाउंडेशन ने एनवाईसीसी को 6 विकेट से हराया. एनवाईसीसी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.5 ओवर में 121 रन ही बना सकी. अनिल अरोड़ा (32), प्रतीक (29) और शिवांश (20) ही टिक कर खेल सके.
कल्पना फाउंडेशन से आकाश गुप्ता ने 5.5 ओवर में 23 रन देकर चार विकट झटके. विवेक ने 7 ओवर में 45 रन देकर तीन और अभिषेक ने 6 ओवर में 2 मेडन के साथ 16 रन देकर दो विकेट लिए. जवाब में कल्पना फाउंडेशन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी 123 रन बना लिए. टीम की जीत में आकाश रावत ने 47 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के से 51 रन बनाए. हिमांशु ने 20 रन ओर मो.अनस ने 19 रन जोड़े.