लखनऊ: ट्रस्ट के अध्यक्ष बिशप डॉ. आर.सी.शेत ने बताया कि प्रभु के इस धरती पर आने का महापर्व हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में क्रिसमस पखवाड़े का आयोजन सोमवार से बुद्धेश्वर स्थित 'दया के घर' परिसर में शुरू हुआ.
पहले दिन हुआ ट्री उत्सव
पहले दिन 'क्रिसमस ट्री' समारोह हुआ. इसमें घंटी, गेंद, सितारे और रिबन से आकर्षक रूप में क्रिसमस ट्री को सजाया गया. मसीह गीत गाए गए और लोगों को उपहार भेंट किए गए. मसीह संगीत दल ने 'मुक्ति दिलाए ईशु नाम', 'शान्ति दिलाए ईशु नाम..' जैसे कई गीत सुनाए. इस अवसर पर चर्च में रश्मि, मयंक डेविड और मनीष पीटर का जन्मदिन भी मनाया गया. साथ ही केक भी काटा गया.
बिशप ने दिया प्रभु का संदेश
बिशप डॉ. आर.सी.शेत ने लोगों को प्रभु के संदेशों पर चलने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि लोग हिंसा न करें और जीवों पर दया करें. प्रकृति को हानि न पहुंचाएं और प्राणी मात्र से प्रेम करें. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों की सेवा का संदेश दिया जा रहा है.
चर्च के फादर बिशप डॉक्टर आर. सी. सेत ने बताया कि बेतहसदा फेलोशिप ट्रस्ट की ओर से मंगलवार, 15 दिसंबर को मुजासा मलिहाबाद लखनऊ में क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन होगा. मुख्य अतिथि सांसद कौशल किशोर, विधायिक जय देवी शामिल होंगी. जिसमें लोगों को नशा मुक्ति अभियान के द्वारा लोगों को नशा को न करने के लिए जागरूक करेंगे.