लखनऊ: फरवरी में होने वाली डिफेंस एक्सपो की तैयारियां तेज हो गई हैं. डिफेंस एक्सपो में बड़ी संख्या में बाहर से आ रहे लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है. डिफेंस एक्सपो के दौरान राजधानी के सभी मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पताल अलर्ट पर रहेंगे.
डिफेंस एक्सपो को लेकर पीजीआई के एपेक्स ट्रामा से भी 15 बेड पर सहमति बनी है. इसके अलावा पीजीआई की क्रिटिकल केयर यूनिट में भी 12 बेड आरक्षित रहेंगे. वहीं लोहिया संस्थान के 10% बेड रिजर्व रहेंगे. शिफ्ट के हिसाब से डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी भी तय की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर सीएमओ ने लखनऊ एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
लोहिया संस्थान में क्रिटिकल केयर समेत अन्य विभागों में भी 70 बेड रिजर्व करने के लिए आदेश हो गए हैं. इन सभी तैयारियों के साथ-साथ डिफेंस के दौरान राजधानी में किसी भी तरह की कोई अनहोनी व आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां की गई हैं.