लखनऊ: कोरोना वायरस की वजह से देश को जहां लॉकडाउन से गुजरना पड़ रहा है. वहीं प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव व प्रमुख गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने सोमवार को लॉकडाउन के लंबा खिंचने के संकेत दिए हैं. लॉकडाउन के बारे में उनका बयान आने के बाद सोमवार की शाम लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी ऐलान कर दिया कि राज्य स्तर पर होने वाली B.Ed प्रवेश परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि 22 अप्रैल को नहीं कराया जाएगा.
प्रवेश परीक्षा आयोजन की नोडल अधिकारी प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि इस सिलसिले में लखनऊ विश्वविद्यालय एडवाइजरी कमेटी की बैठक सोमवार को हुई है. इसमें परीक्षा आयोजन के संदर्भ में विचार किया गया. उन्होंने बताया कि जिस तरह से पूरे प्रदेश और देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू हैं. ऐसे में 22 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजन कराना उचित प्रतीत नहीं हुआ. विश्वविद्यालय प्रशासन ने तय किया है कि फिलहाल 22 अप्रैल को परीक्षा नहीं होगी. प्रवेश परीक्षा की अगली तिथि का ऐलान बाद में किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय B.Ed प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय को दायित्व सौंपा गया है. 11 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे. प्रदेश के विश्वविद्यालयों में B.Ed की लगभग दो लाख सीट हैं, जिनके लिए चार लाख 31हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 305