ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रत्येक पात्र को मिलेगा राशन, बीडीओ ने किया राशन दुकानों का निरीक्षण - लखनऊ में लॉकडाउन

यूपी के लखनऊ में लॉकडाउन होने पर ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा राशन प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है. जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी परिवार भूखा न सोए.

etv bharat
हर कार्ड धारक को मिलेगा राशन
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 5:03 AM IST

लखनऊ: तहसील क्षेत्र मलिहाबाद में कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन में ग्रामीणों को राशन प्रदान करने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोई भी परिवार भूखा न रहने पाए. इस उद्देश्य को लेकर विकास खंड कार्यालय मलिहाबाद के सभी अधिकारी और कर्मचारी निरंतरता के साथ कार्य पूरा कर रहे हैं.

etv bharat
हर कार्ड धारक को मिलेगा राशन

सरकारी दुकानों पर सैनिटाइजर की गई व्यवस्था
विकासखंड मलिहाबाद में पंचायत सचिवों के माध्यम से पात्र परिवारों का चिन्हित किया गया. चयनित पात्र के परिवार का राशन कार्ड बनवा कर मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है. साथ ही गांव में अभियान चलाकर ग्रामीणों को चिन्हित कर सरकार द्वारा सभी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो चावल का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है.

सरकारी दुकानों पर हाथ धोने के लिए साबुन और सैनिटाइजर की व्यवस्था करवाई गई है, जिससे ग्रामीण अपने हाथ धोकर ही पास मशीन पर अंगूठा लगाएं और सभी सुरक्षित रहें. खंड विकास अधिकारी संस्था मिश्रा ने बताया कि बुधवार से शुरू हुई राशन वितरण व्यवस्था में कोई भी पात्र वंचित न रहने पाए इसलिए सभी पंचायत सचिवों को राशन दुकानों पर नजर बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है.

सरकारी राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण

ब्लॉक विकास अधिकारी संस्था मिश्रा ने गुरुवार को ग्राम पंचायत दिलावर नगर सेना गोंदा सहित कई गांवों में सरकारी राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की. साथ ही बताया कि इस आपदा की घड़ी में ग्रामीणों को हर हाल में राशन दिलवाने के लिए विकासखंड के युवा संकल्पित हैं.

लखनऊ: तहसील क्षेत्र मलिहाबाद में कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन में ग्रामीणों को राशन प्रदान करने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोई भी परिवार भूखा न रहने पाए. इस उद्देश्य को लेकर विकास खंड कार्यालय मलिहाबाद के सभी अधिकारी और कर्मचारी निरंतरता के साथ कार्य पूरा कर रहे हैं.

etv bharat
हर कार्ड धारक को मिलेगा राशन

सरकारी दुकानों पर सैनिटाइजर की गई व्यवस्था
विकासखंड मलिहाबाद में पंचायत सचिवों के माध्यम से पात्र परिवारों का चिन्हित किया गया. चयनित पात्र के परिवार का राशन कार्ड बनवा कर मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है. साथ ही गांव में अभियान चलाकर ग्रामीणों को चिन्हित कर सरकार द्वारा सभी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो चावल का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है.

सरकारी दुकानों पर हाथ धोने के लिए साबुन और सैनिटाइजर की व्यवस्था करवाई गई है, जिससे ग्रामीण अपने हाथ धोकर ही पास मशीन पर अंगूठा लगाएं और सभी सुरक्षित रहें. खंड विकास अधिकारी संस्था मिश्रा ने बताया कि बुधवार से शुरू हुई राशन वितरण व्यवस्था में कोई भी पात्र वंचित न रहने पाए इसलिए सभी पंचायत सचिवों को राशन दुकानों पर नजर बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है.

सरकारी राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण

ब्लॉक विकास अधिकारी संस्था मिश्रा ने गुरुवार को ग्राम पंचायत दिलावर नगर सेना गोंदा सहित कई गांवों में सरकारी राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की. साथ ही बताया कि इस आपदा की घड़ी में ग्रामीणों को हर हाल में राशन दिलवाने के लिए विकासखंड के युवा संकल्पित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.