ETV Bharat / state

बीबीएयू आज मनाएगा अपना सिल्वर जुबली स्थापना दिवस - बीबीएयू स्थापना दिवस समारोह

राजधानी लखनऊ में स्थित बाबसाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आज अपना 25वां स्थापना दिवस मनाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विवि के कुलाधिपति डॉक्टर प्रकाश सी. बरतूनिया होंगे.

babasaheb bhimrao ambedkar university
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 12:04 AM IST

लखनऊ : राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय इस साल 10 जनवरी को अपना सिल्वर जुबली व स्थापना दिवस समारोह मना रहा है. 'स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर' थीम पर ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से विवि अपना यह स्थापना दिवस समारोह आयोजित कर रहा है, जिसमें नंद कुमार जी, अखिल भारतीय संयोजक, प्रज्ञा प्रवाह, मुख्य वक्ता होंगे. कार्यक्रम में विवि के कुलाधिपति डॉक्टर प्रकाश सी. बरतूनिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. कुलपति आचार्य संजय सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. कार्यक्रम सुबह 10:45 पर बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि के साथ आरंभ होगा.

babasaheb bhimrao ambedkar university
आज मनाया जाएगा स्थापना दिवस समारोह.

कई संस्थानों से है संबद्ध

10 जनवरी 1996 में विवि मूर्त रूप में स्थापित हुआ. 24 वर्षों से विश्वविद्यालय लगातार नई सफलताओं की ओर बढ़ रहा है. इसी क्रम में वर्ष 2018 में वर्तमान कुलपति आचार्य संजय सिंह के मार्गदर्शन में विवि में कई नए कोर्स शुरू हुए हैं और साथ ही विवि में नाइपर रायबरेली, आईआईटी बीएचयू और सीडीआरआई जैसी संस्थानों के साथ एमओयू भी हस्ताक्षरित हुए, जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा व शोध के क्षेत्र के लिए विशेषज्ञों का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है.

शोधार्थियों को कुलपति करते हैं प्रोत्साहित

कुलपति महोदय द्वारा बेहतर शोध कार्यों के लिए सदैव शिक्षकों व शोधार्थियों को प्रोत्साहन प्राप्त होता रहा है, जिसके फलस्वरूप इस वर्ष विवि के कुल 7 शिक्षकों तथा कुलपति महोदय स्वयं भी विश्व के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुए. विवि के कई शिक्षकों के शोध कार्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में जगह प्राप्त हुई है.

बाबासाहेब के आदर्शों को लेकर आगे बढ़ रहा विवि

बाबासाहेब के नाम पर स्थापित यह विवि उन्ही के आदर्शों को लेकर आगे बढ़ रहा है और आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है. विवि आगे नई शिक्षा नीति को पूरी तरह से लागू करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रहा है. कोविड की वजह से शैक्षणिक सत्र में हुए विलंब को ध्यान में रखते हुए आगामी वर्ष में शैक्षणिक कैलेंडर पर कुलपति महोदय का विशेष ध्यान रहेगा. ताकि भविष्य में शैक्षणिक गतिविधियां सुचारु रूप से जारी रहें.

होते रहेंगे जनपयोगी कार्य

शोध और अन्वेषण के क्षेत्र में और अधिक उपलब्धियों के लिए विवि सदैव प्रयासरत है और आगे भी इस दिशा में जन उपयोगी कार्य होते रहेंगे. शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने का प्रयास रहेगा. साथ ही आगे विवि इंडस्ट्रीज के साथ एमओयू करके विद्यार्थियों को कार्यक्षेत्र के लिये तैयार करने की दिशा में कार्य कर रहा है.

लखनऊ : राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय इस साल 10 जनवरी को अपना सिल्वर जुबली व स्थापना दिवस समारोह मना रहा है. 'स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर' थीम पर ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से विवि अपना यह स्थापना दिवस समारोह आयोजित कर रहा है, जिसमें नंद कुमार जी, अखिल भारतीय संयोजक, प्रज्ञा प्रवाह, मुख्य वक्ता होंगे. कार्यक्रम में विवि के कुलाधिपति डॉक्टर प्रकाश सी. बरतूनिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. कुलपति आचार्य संजय सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. कार्यक्रम सुबह 10:45 पर बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि के साथ आरंभ होगा.

babasaheb bhimrao ambedkar university
आज मनाया जाएगा स्थापना दिवस समारोह.

कई संस्थानों से है संबद्ध

10 जनवरी 1996 में विवि मूर्त रूप में स्थापित हुआ. 24 वर्षों से विश्वविद्यालय लगातार नई सफलताओं की ओर बढ़ रहा है. इसी क्रम में वर्ष 2018 में वर्तमान कुलपति आचार्य संजय सिंह के मार्गदर्शन में विवि में कई नए कोर्स शुरू हुए हैं और साथ ही विवि में नाइपर रायबरेली, आईआईटी बीएचयू और सीडीआरआई जैसी संस्थानों के साथ एमओयू भी हस्ताक्षरित हुए, जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा व शोध के क्षेत्र के लिए विशेषज्ञों का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है.

शोधार्थियों को कुलपति करते हैं प्रोत्साहित

कुलपति महोदय द्वारा बेहतर शोध कार्यों के लिए सदैव शिक्षकों व शोधार्थियों को प्रोत्साहन प्राप्त होता रहा है, जिसके फलस्वरूप इस वर्ष विवि के कुल 7 शिक्षकों तथा कुलपति महोदय स्वयं भी विश्व के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुए. विवि के कई शिक्षकों के शोध कार्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में जगह प्राप्त हुई है.

बाबासाहेब के आदर्शों को लेकर आगे बढ़ रहा विवि

बाबासाहेब के नाम पर स्थापित यह विवि उन्ही के आदर्शों को लेकर आगे बढ़ रहा है और आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है. विवि आगे नई शिक्षा नीति को पूरी तरह से लागू करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रहा है. कोविड की वजह से शैक्षणिक सत्र में हुए विलंब को ध्यान में रखते हुए आगामी वर्ष में शैक्षणिक कैलेंडर पर कुलपति महोदय का विशेष ध्यान रहेगा. ताकि भविष्य में शैक्षणिक गतिविधियां सुचारु रूप से जारी रहें.

होते रहेंगे जनपयोगी कार्य

शोध और अन्वेषण के क्षेत्र में और अधिक उपलब्धियों के लिए विवि सदैव प्रयासरत है और आगे भी इस दिशा में जन उपयोगी कार्य होते रहेंगे. शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने का प्रयास रहेगा. साथ ही आगे विवि इंडस्ट्रीज के साथ एमओयू करके विद्यार्थियों को कार्यक्षेत्र के लिये तैयार करने की दिशा में कार्य कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.