ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतरजनपदीय स्थानांतरण की सूची जारी - यूपी की बेसिक शिक्षा व्यवस्था

बेसिक शिक्षा परिषद ने सत्र 2023-24 में अंतरजनपदीय स्थानांतरण वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची जारी कर दी है. स्थानांतरण सूची पोर्टल interdistricttransfer.upsdc.gov.in पर अपलोड कर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 7:45 AM IST

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद ने सत्र 2023-24 में अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत स्थानांतरण पाने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी है. स्थानांतरण की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. बेसिक परिषद के विद्यालय में कार्यरत शिक्षक व शिक्षिका स्थानांतरण सूची पोर्टल interdistricttransfer.upsdc.gov.in पर देख सकते है. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज प्रताप सिंह बघेल के अनुसार शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन में भरे गए वरीयता अंक, स्थानांतरण के लिए जनपद की वरीयता व कुल अंकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा किए गए सत्यापन के आधार पर अंतरजनपदीय स्थानांतरण किया गया है. स्थानांतरण की सूची में शामिल शिक्षकों को वेरिफिकेशन में योग्य पाए जाने के बाद कार्यमुक्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. वेरिफिकेशन के दौरान कोई जानकारी गलत मिली तो उसका स्थानांतरण खुद-ब-खुद निरस्त माना जाएगा.

बेसिक शिक्षा विभाग में तबादले.
बेसिक शिक्षा विभाग में तबादले.

12 हजार से अधिक महिला शिक्षिकाओं को मिला स्थानांतरण का लाभ


सचिव प्रताप सिंह बघेल के मुताबिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत आए कुल ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर 16 हजार 614 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. इसमें से 12267 महिला शिक्षिका व 4347 पुरुष शिक्षक शामिल हैं. सूची जारी होने के बाद शिक्षकों के जिले से रिलीविंग का आदेश बाद में जारी किए जाएंगे. सबसे अधिक सीतापुर जिले से 967 शिक्षकों को दूसरे जनपदों के लिए स्थानांतरित किया गया है. इसके बाद लखीमपुर खीरी से 791, बहराइच से 748, हाथरस से 657, कुशीनगर से 637, गोंडा से 644, संत कबीर नगर से 601, सुल्तानपुर से 485 वह शाहजहांपुर से 461 शिक्षकों को दूसरे जनपदों के लिए स्थानांतरित किया गया है. बलिया से 1, मेरठ से 2, मुजफ्फरनगर व गौतमबुद्ध नगर 3, लखनऊ व हापुड़ से 4, शामली व कानपुर नगर जिले से 9 शिक्षकों को दूसरे जनपदों के लिए स्थानांतरित किया गया है.

सूची के अनुसार सबसे अधिक सीतापुर जिले से 967 शिक्षकों दूसरे जनपद भेजा गया है. इस जिले में केवल 487 शिक्षक ही दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर भेजे गए हैं. लखीमपुर खीरी 791 शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया. इसके स्थान पर केवल 45 शिक्षक ही यहां पर भेजे गए हैं. बहराइच से 748 शिक्षकों के एवज में 58 शिक्षक, हाथरस से 657 एवज में 301 शिक्षक, कुशीनगर से 637 एवज में 74 शिक्षक, गोंडा से 644 एवज में 132 शिक्षक, संत कबीर नगर से 601 आवाज में 241 शिक्षक, सुल्तानपुर से 485 आवाज में 210 शिक्षक व शाहजहांपुर से 461 एवज में 107 शिक्षकों को दूसरे जनपदों के लिए स्थानांतरित कर यहां भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : चारबाग रेलवे स्टेशन के रेस्टोरेंट में वेज की जगह सेना के जवान को परोस दिया नॉनवेज, शिकायत पर मिली धमकी

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद ने सत्र 2023-24 में अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत स्थानांतरण पाने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी है. स्थानांतरण की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. बेसिक परिषद के विद्यालय में कार्यरत शिक्षक व शिक्षिका स्थानांतरण सूची पोर्टल interdistricttransfer.upsdc.gov.in पर देख सकते है. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज प्रताप सिंह बघेल के अनुसार शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन में भरे गए वरीयता अंक, स्थानांतरण के लिए जनपद की वरीयता व कुल अंकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा किए गए सत्यापन के आधार पर अंतरजनपदीय स्थानांतरण किया गया है. स्थानांतरण की सूची में शामिल शिक्षकों को वेरिफिकेशन में योग्य पाए जाने के बाद कार्यमुक्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. वेरिफिकेशन के दौरान कोई जानकारी गलत मिली तो उसका स्थानांतरण खुद-ब-खुद निरस्त माना जाएगा.

बेसिक शिक्षा विभाग में तबादले.
बेसिक शिक्षा विभाग में तबादले.

12 हजार से अधिक महिला शिक्षिकाओं को मिला स्थानांतरण का लाभ


सचिव प्रताप सिंह बघेल के मुताबिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत आए कुल ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर 16 हजार 614 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. इसमें से 12267 महिला शिक्षिका व 4347 पुरुष शिक्षक शामिल हैं. सूची जारी होने के बाद शिक्षकों के जिले से रिलीविंग का आदेश बाद में जारी किए जाएंगे. सबसे अधिक सीतापुर जिले से 967 शिक्षकों को दूसरे जनपदों के लिए स्थानांतरित किया गया है. इसके बाद लखीमपुर खीरी से 791, बहराइच से 748, हाथरस से 657, कुशीनगर से 637, गोंडा से 644, संत कबीर नगर से 601, सुल्तानपुर से 485 वह शाहजहांपुर से 461 शिक्षकों को दूसरे जनपदों के लिए स्थानांतरित किया गया है. बलिया से 1, मेरठ से 2, मुजफ्फरनगर व गौतमबुद्ध नगर 3, लखनऊ व हापुड़ से 4, शामली व कानपुर नगर जिले से 9 शिक्षकों को दूसरे जनपदों के लिए स्थानांतरित किया गया है.

सूची के अनुसार सबसे अधिक सीतापुर जिले से 967 शिक्षकों दूसरे जनपद भेजा गया है. इस जिले में केवल 487 शिक्षक ही दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर भेजे गए हैं. लखीमपुर खीरी 791 शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया. इसके स्थान पर केवल 45 शिक्षक ही यहां पर भेजे गए हैं. बहराइच से 748 शिक्षकों के एवज में 58 शिक्षक, हाथरस से 657 एवज में 301 शिक्षक, कुशीनगर से 637 एवज में 74 शिक्षक, गोंडा से 644 एवज में 132 शिक्षक, संत कबीर नगर से 601 आवाज में 241 शिक्षक, सुल्तानपुर से 485 आवाज में 210 शिक्षक व शाहजहांपुर से 461 एवज में 107 शिक्षकों को दूसरे जनपदों के लिए स्थानांतरित कर यहां भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : चारबाग रेलवे स्टेशन के रेस्टोरेंट में वेज की जगह सेना के जवान को परोस दिया नॉनवेज, शिकायत पर मिली धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.