लखनऊ: बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने शुक्रवार को रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित कर स्कूल का उद्घाटन किया. इस दौरान बीजेपी विधायक नीरज बोरा भी मौजूद रहे. प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय निरालानगर रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ के द्वारा इन विद्यालयों को कुर्सी मेज व अन्य शिक्षा संबंधी वस्तुएं उपलब्ध कराई गई हैं.
शिक्षकों ने जताई खुशी
विद्यालय का उद्घाटन में मौजूद सभी शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में हो रही उन्नति को लेकर खुशी जाहिर की. शिक्षकों का कहना है कि इस स्कूल के उद्घाटन से आस-पास के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. डिजिटल व्यवस्था के द्वारा हम बच्चों को अच्छे से पढ़ा सकेंगे.
'नए विद्यालयों में हाईटेक सुविधाएं'
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जितने भी विद्यालय लेटेस्ट बनाए जा रहे हैं, उन सभी विद्यालयों में हाईटेक सुविधाएं की जा रही हैं. जो भी बच्चे इन स्कूलों में एडमिशन लेते हैं, उन्हें किसी भी प्रकार से कोई भी असुविधा ना हो, इसका ध्यान दिया जा रहा है. विद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा का भी ध्यान दिया जायेगा.
'विद्यालयों को डिजिटल बनाया जाय'
सतीश द्विवेदी ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि अधिकतर विद्यालयों को डिजिटल बना दिया जाए. डिजिटलाइजेशन से बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कराई जाय तथा जहां-जहां पर विद्यालय की कमी है वहां पर विद्यालय खोलने के लिए भी हम लोग प्रयासरत हैं. बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा यही उद्देश्य है छोटे-छोटे बच्चों को दूरदराज पढ़ने के लिए ना जाना पड़े.
‘बच्चे ही हैं हमारा भविष्य’
हमारा यह प्रयास रहेगा कि पास में ही शिक्षण संस्थान में ही वह उच्च और गुणवत्ता परक शिक्षा ग्रहण कर सकें. यह बच्चे ही हमारे देश की नीव हैं. इन्हें हमें हर हालत में मजबूत और सुदृढ़ बनाना है. तभी आगे चलके हमारा देश बेहतर और मजबूत हो सकेगा.