लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद ने 6 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षकों की पदोन्नति (Promotion) प्रक्रिया पर फिलहाल रोक दिया है. विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षकों एवं शिक्षिका की पदोन्नति की कार्रवाई उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में निहित प्रावधान अनुसार शिक्षकों के ऑनलाइन विद्यालय आवंटन एवं आदेश की कार्रवाई सॉफ्टवेयर के माध्यम से होने वाले पदोन्नति की प्रक्रिया को रोक दिया है.
जारी किया जाना है नियुक्ति पत्र : बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के काउंसलिंग को देखते हुए इस प्रक्रिया पर रोक लगाई गई है. ज्ञात हो कि 12460 सहायक भर्ती प्रक्रिया के लिए 31 अक्टूबर 2023 के न्यायालय के आदेश के बाद 5 जनवरी से डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू होना था. 6 जनवरी को शिक्षकों का विद्यालय का आवंटन किया जाना है. 7 जनवरी को जिन शिक्षकों को विद्यालयों का आवंटन हो गया जाएगा, उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया जाना है. ऐसे में 6 जनवरी को प्रस्तावित पदोन्नति की कार्रवाई को स्थगित कर दी गई है.
असमंजस में थे शिक्षक : 12460 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर जब विभाग ने शेड्यूल जारी किया तो इसको लेकर बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी. बेसिक शिक्षा प्राधिकरण की तरफ से प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू होनी है. बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का कहना है कि अगर वह पदोन्नति चुनते हैं तो उन्हें अपने जिले में स्थानांतरण पाने का मौका नहीं मिलेगा और अगर वह अपने जिले के पास जाने का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें पदोन्नति का लाभ नहीं मिलेगा. इसी अजीब स्थिति के बीच में फंसे शिक्षकों ने बीते सोमवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराते हुए जल्द समाधान निकालने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें : शिक्षकों की खुशखबरी में लोचा: प्रोमोशन लें तो जिले में ट्रांसफर नहीं मिलेगा, तबादला चुनते हैं तो पदोन्नति गई
यह भी पढ़ें : गुरुजी! बिना बताए स्कूल से गायब रहने की मौज खत्म: अब चेहरा दिखाने पर ही लगेगी हाजिरी