लखनऊ : रहते हैं दो आलम के गमख्वार मदीने में, पाते हैं शिफायाबी बीमार मदीने में..., सहाबा का परचम उठाए चला चल, कदम अपने आगे बढ़ाए चला चल..., जैसे तरानों के साथ गुरुवार को अमीनाबाद पार्क से जुलूस मदहे सहाबा (Lucknow News) निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व मौलाना अब्दुल अलीम फारुकी, मौलाना अब्दुल अजीम फारुकी, इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली (Baravafat procession in Lucknow) सहित अन्य उलमा ने किया, वहीं आल इंडिया मोहम्मदी मिशन की ओर से चौक के मेडिकल कॉलेज स्थित शाहमीना शाह की मजार से जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया. अमीनाबाद पार्क से निकल कर जुलूस मदहे सहाबा मौलवीगंज, रकाबगंज, नादान महल रोड, नक्खास से मुड़कर टूडिय़ागंज, बाजारखाला, हैदरगंज होते हुए ऐशबाग ईदगाह पहुंच कर सम्पन्न हुआ. जुलूस के ऐशबाग ईदगाह पहुंचने पर जलसा सीरतुन्नबी व पयामे अमन का आयोजन किया गया, जिसे उलमा ने खिताब किया.
![शान ओ शौकत के साथ निकला बारावफात का जुलूस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-09-2023/up-luc-02-barawafatjuloos-up10174_28092023175229_2809f_1695903749_187.jpg)
मौलाना अबुल इरफान फरंगी महली के नेतृत्व और इकबाल हाशमी आदि की देखरेख में जुलूसे मोहम्मदी चौक के ज्योतिबा फुले पार्क के सामने पहुंच कर जलसे में परिवर्तित हुआ. जुलूसे मोहम्मदी में बग्गियों पर लोग सवार थे और बैंड से बज रही नात ने माहौल को रूहानी बना रही थी. जुलूस ए मोहम्मदी में हजारों की संख्या में आशिकाने रसूल अपने-अपने झंडे बैनर लेकर दुरूद शरीफ और सलातो सलाम के नजराने पेश करते हुए शरीक हुए. मौलाना ने कहा कि 'सब ईदों से बढ़कर ईद मिलादुन्नबी है. जामिया बहरुल उलूम फिरंगी महल के उस्ताद मौलाना मुदस्सिर, मौलाना शाहजहां, मौलाना शरीफ उद्दीन, मौलाना फखरुद्दीन ने नात ख्वानी का नज़राना पेश किया. जलसे का समापन मुफ्ती इरफान मियां फिरंगी महली की दुआ, जिसमें मुल्क और मिल्लत की बका और तरक्की के लिए खुसूसी दुआएं हुई.
![शान ओ शौकत के साथ निकला बारावफात का जुलूस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-09-2023/up-luc-02-barawafatjuloos-up10174_28092023175229_2809f_1695903749_705.jpg)
मौलाना अफ्फान अतीक फिरंगी महली, एहसानुल्लाह, शेख शाकिर अली मीनाई, सैयद राशिद मेराज, तारिक हाशमी, एजाज़ अली मीनाई, शकील निजा़मी, फैजा़न फिरंगी महली, रूफी बाबा और वारिस अली ने खासतौर से शिरकत की. जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर पुलिस की भी मुस्तैदी दिखाई दी. शहर भर में काफी में पुलिस बल तैनात रहा. संवेदनशील इलाकों में पुलिस की कड़ी नजर रही. जुलूस पर ड्रोन से निगरानी की गई.
![इस्लामिक सेंटर में पुलिस अधिकारियों का सम्मान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-09-2023/19632287_ni.jpeg)
इस्लामिक सेंटर में पुलिस अधिकारियों का सम्मान : इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से शहर में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस और अन्य कार्यक्रम होने के लिए पुलिस का शुक्रिया अदा किया. इस मौके पर इस्लामिक सेंटर की ओर से पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया गया. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जेपीसी उपेंद्र कुमार अग्रवाल, डीसीपी रईस अख्तर, एडीसीपी चिरंजीव सिंह आदि का शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया.