लखनऊः कोरोना वायरस से इस समय पूरा विश्व जूझ रहा है. भारत में भी इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस दौरान कोरोना से लड़ाई के लिए बंथरा क्षेत्र के व्यापारियों ने दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी के प्रोत्साहन पर पीएम राहत कोष में सहयोग राशि जमा कराई.
इस दौरान वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि यह अभी शुरुआत है. बीजेपी के कार्यकर्ता पूरे देश में लोगों को प्रोत्साहित कर सहयोग राशि इकठ्ठा करेंगे. लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की थी कि पीएम राहत कोष में स्वेच्छा अनुसार धनराशि जमा कराएं.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर गुरुवार को बंथरा क्षेत्र के व्यापारियों को सहयोग राशि के लिए प्रेरित किया. इस दौरान दर्जनों व्यापारियों ने नकद और चेक वीरेंद्र तिवारी को दिया. वीरेंद्र तिवारी ने सभी धनराशि और चेक उप जिलाधिकारी के सुपुर्द किया.