ETV Bharat / state

लखनऊ: बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए 1500 करोड़ रुपये का ऋण किया मंजूर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाल बहादुर शास्त्री भवन में आयोजित राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1500 करोड़ रुपये ऋण की मंजूरी देने पर बैंक को धन्यवाद दिया.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिया ऋण.
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 5:28 AM IST

लखनऊः लाल बहादुर शास्त्री भवन में आयोजित राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1500 करोड़ रुपये ऋण को मंजूरी दी. इसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैंक को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. साथ ही यह भी कहा कि इस तरह की मदद से उत्तर प्रदेश के विकास को गति मिलेगी.

राज्य को विकसित करने को हो रहा हर संभव प्रयासः
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 25 लाख किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लक्ष्य को शीघ्र हासिल किया जाएगा. प्रदेश में पांच हजार से अधिक आबादी वाले सभी गांवों में वर्तमान में बैंकिंग आउटलेट स्थापित किए जा चुके हैं. जिससे लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मिलने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों को बढ़ाते हुए प्रदेश की विकास दर को 10 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया. यदि ऐसा हो सका तो राज्य के विकास के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन उपलब्ध होंगे.

किसानों का भी रखा जा रहा ध्यानः
साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन और सहकारिता को प्रोत्साहित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कई लम्बित सिंचाई परियोजनाओं को विगत दो सालों के अंदर पूरा कराया है. उन्होंने कहा कि इनमें से कई योजनाएं तीन-चार दशकों से लम्बित हैं. इसी प्रकार वर्षों पुराने गन्ना मूल्य का भुगतान भी राज्य सरकार ने करना सुनिश्चित किया है. विगत दो सालों के अंदर 71 हजार करोड़ रुपये के लम्बित गन्ना मूल्य का भुगतान सीधे किसानों के खातों में किया गया है. इथनाॅल के उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा ‘सब का साथ, सब का विकास, सब का विश्वास’ पर चलते हुए उसे मूर्त रूप देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार उत्तर प्रदेश की प्रगति को एक नए शिखर पर ले जाने के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के स्तर पर ऋण जमा अनुपात 78 प्रतिशत है, जबकि प्रदेश का ऋण जमा अनुपात मात्र 57 प्रतिशत है. उन्होंने इसे बढ़ाए जाने पर जोर दिया.

लखनऊः लाल बहादुर शास्त्री भवन में आयोजित राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1500 करोड़ रुपये ऋण को मंजूरी दी. इसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैंक को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. साथ ही यह भी कहा कि इस तरह की मदद से उत्तर प्रदेश के विकास को गति मिलेगी.

राज्य को विकसित करने को हो रहा हर संभव प्रयासः
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 25 लाख किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लक्ष्य को शीघ्र हासिल किया जाएगा. प्रदेश में पांच हजार से अधिक आबादी वाले सभी गांवों में वर्तमान में बैंकिंग आउटलेट स्थापित किए जा चुके हैं. जिससे लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मिलने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों को बढ़ाते हुए प्रदेश की विकास दर को 10 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया. यदि ऐसा हो सका तो राज्य के विकास के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन उपलब्ध होंगे.

किसानों का भी रखा जा रहा ध्यानः
साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन और सहकारिता को प्रोत्साहित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कई लम्बित सिंचाई परियोजनाओं को विगत दो सालों के अंदर पूरा कराया है. उन्होंने कहा कि इनमें से कई योजनाएं तीन-चार दशकों से लम्बित हैं. इसी प्रकार वर्षों पुराने गन्ना मूल्य का भुगतान भी राज्य सरकार ने करना सुनिश्चित किया है. विगत दो सालों के अंदर 71 हजार करोड़ रुपये के लम्बित गन्ना मूल्य का भुगतान सीधे किसानों के खातों में किया गया है. इथनाॅल के उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा ‘सब का साथ, सब का विकास, सब का विश्वास’ पर चलते हुए उसे मूर्त रूप देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार उत्तर प्रदेश की प्रगति को एक नए शिखर पर ले जाने के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के स्तर पर ऋण जमा अनुपात 78 प्रतिशत है, जबकि प्रदेश का ऋण जमा अनुपात मात्र 57 प्रतिशत है. उन्होंने इसे बढ़ाए जाने पर जोर दिया.

Intro:लखनऊ: बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए 1500 करोड़ का ऋण मंजूर किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां लाल बहादुर शास्त्री भवन में आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सुदृढ़ आर्थिक विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के लिए बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा 1500 करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरी के लिए बैंक को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की मदद से उत्तर प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। 

Body:मुख्यमंत्री जी ने बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में संस्थागत वित्त विभाग तथा बैंक आॅफ बड़ौदा के समन्वित प्रयासों से एक लाख किसान क्रेडिट कार्ड वितरित करने हेतु ई-लाॅन्चिंग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 25 लाख किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लक्ष्य को शीघ्र हासिल किया जाए। प्रदेश में पांच हजार से अधिक आबादी वाले सभी गांवों में वर्तमान में बैंकिंग आउटलेट स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मिलने में आसानी होगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों को बढ़ाते हुए प्रदेश की विकास दर को 10 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यदि ऐसा हो सका तो राज्य के विकास के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन उपलब्ध होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के स्तर पर ऋण जमा अनुपात 78 प्रतिशत है, जबकि प्रदेश का ऋण जमा अनुपात मात्र 57 प्रतिशत है। उन्होंने इसे बढ़ाये जाने पर जोर दिया।

मंत्र ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ पर चलते हुए उसे मूर्त रूप देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार उत्तर प्रदेश की प्रगति को एक नये शिखर पर ले जाने के लिए कार्य कर रही है।

वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के दृष्टिगत कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन और सहकारिता को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कृषि उत्पादन में वृद्धि पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कई लम्बित सिंचाई परियोजनाओं को विगत दो वर्षों के अंदर पूरा कराया है। उन्होंने कहा कि इनमें से कई योजनाएं तीन-चार दशकों से लम्बित हैं। उन्होंने कहा कि बाण सागर परियोजना की शुरुआत 70 के दशक में हुई थी, जिसे राज्य सरकार द्वारा पूर्ण कराकर एक लाख 70 हजार किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी प्रकार वर्षों पुराने गन्ना मूल्य का भुगतान भी राज्य सरकार ने करना सुनिश्चित किया है। विगत दो वर्षों के अंदर 71 हजार करोड़ रुपये के लम्बित गन्ना मूल्य का भुगतान सीधे किसानों के खातों में किया गया है। इथनाॅल के उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। 

भविष्य में गन्ना किसानों को इससे काफी फायदा होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केन्द्र व राज्य द्वारा प्रायोजित योजनाओं की ‘सफलता की कहानी’ पुस्तिका का विमोचन किया। इससे पूर्व, बैठक को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मुख्य सचिव डाॅ अनूप चन्द्र पाण्डेय, बैंक आॅफ बड़ौदा के प्रबन्ध निदेशक तथा सीईओ पीएस जय कुमार ने भी सम्बोधित किया। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.