लखनऊ: प्रदेश भर के कई जिलों में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी शुक्रवार से ही दो दिवसीय धरने पर बैठे हैं. शामली जिले में बैंक कर्मचारियों ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया. वहीं गोरखपुर जिले में भी बैंक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पर 9 बैंकों के अधिकारी और कर्मचारियों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. हरदोई जिले में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
शामली में बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन
यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार से ही बैंककर्मी दो दिनों की हड़ताल पर बैठे हैं. जिले के ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स के बाहर बैंक कर्मचारियों का धरना दो दिन तक जारी रहा. सारा कार्य ठप कर हड़ताल पर बैठने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. कर्मचारियों का कहना है कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- शामली: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 5 लोगों की मौत
बैंककर्मियों के हड़ताल करने का कारण
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार द्वारा ऋणों की वसूली के लिए कड़े नियम न बनाने के कारण और नॉन परफार्मिंग ऋणों के लिए प्रावधान करने की वजह से बैंक हानि से गुजर रहे हैं. इसके अलावा कर्मचारी नवम्बर 2017 से देय वेतन वृद्धि समझौता शीघ्र लागू करने, नई पेंशन नीति की खिलाफत, पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करने और बैंकों में काम के घंटे भी निश्चित करने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- शामली: 'कायाकल्प योजना' की दौड़ में शामिल हुई CHC, विशेष टीम ने किया निरीक्षण
गोरखपुर में प्रदर्शनकारी बैंककर्मियों ने पीएम को सौंपा ज्ञापन
जिले में 9 बैंकों के अधिकारियों और बैंककर्मियों ने बैंक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पर दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा. आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस के जवानों के साथ मौजूद रहे. मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार को प्रदर्शनकारी बैंककर्मियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और बैंक परिसर के अंदर ही अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा.
हमारे 9 बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी यूनाइटेड फोरम के बैनर तले लंबित वेतन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बैंककर्मियों का नवंबर 2017 से वेतन का पुनः निरीक्षण नहीं किया गया है. अगर मांगें नहीं मानी गईं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
-एसपी त्रिपाठी, रीजनल सचिव
हरदोई में बैंककर्मियों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी
दो दिवसीय हड़ताल पर बैठ बैंक कर्मचारी मार्च में तीन दिवसीय हड़ताल करेंगे. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की मांग है कि वेतन पुनरीक्षण की मांग को पूर्ण किया जाए और वेतन उनका निर्धारित किया जाए. अगर उनकी मांगें पूर्ण नहीं हुई तो वह लोग मार्च के महीने में तीन दिवसीय हड़ताल करेंगे. फिर भी अगर सरकार नहीं मानी तो अनिश्चितकाल हड़ताल होगा.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: गंगा की तलहटी में बसे गांवों में गंगा स्वच्छता को लेकर लगाई गई चौपाल
कर्मचारियों का वेतन बैंक मैनेजमेंट और यूनियन के लोग मिलकर द्विपक्षीय समझौते के तहत करते हैं, लेकिन 2017 के बाद पिछले ढाई साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी वेतन पुनरीक्षण का कार्य नहीं किया गया है. अगर मांगे नहीं मानी गई तो मार्च में तीन दिवसीय स्ट्राइक करेंगे.
-राकेश पांडे, जिला मंत्री,इंप्लाइज यूनियन बैंक
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: गंगा यात्रा में खाने के प्रबंध में लगी शिक्षकों की ड्यूटी, जांच के आदेश