ETV Bharat / state

दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर प्रतिबंध

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 3:31 PM IST

दिल्ली के घाटों पर छठ पूजा मनाने वालों को इस साल भी निराशा हाथ लगी है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने सरकार के प्रस्ताव को खारिज करते हुये सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि जो लोग अपने घर में छठ मनाना चाहते हैं, वे मना सकते हैं, लेकिन इस दौरान कोरोना नियमों का पालन करना होगा.

दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर प्रतिबंध
दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर प्रतिबंध

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के मद्देनजर राजधानी में यमुना घाट समेत किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने दिल्ली सरकार की ओर से छठ पूजा के आयोजन के लिए भेजे गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. DDMA द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि दिल्ली में किसी भी नदी, तालाब किनारे, मंदिर या अन्य जगहों पर जो घाट बनाएं गए हैं, वहां इस बार भी यह पर्व मनाने को इजाजत नहीं होगी, जो लोग छठ पर्व मानते हैं वे घरों में ही मनाएं.

DDMA ने कहा कि कोविड के मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है. DDMA ने कहा है कि छठ का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगा, लेकिन कोई निजी तौर पर अपने निजी स्थल पर मनाना चाहता है तो कर सकता है. इस दौरान भीड़, सामाजिक दूरी समेत कोविड से बचाव के सभी उपाय होने चाहिए.

दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर प्रतिबंध
दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर प्रतिबंध

इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने पंजाब में लगाई वादों की झड़ी, ये सेवाएं मिलेंगी मुफ्त...


बता दें कि दिल्ली सरकार ने दिल्लीभर में यमुना नदी समेत कुल 1108 छोटे-बड़े घाट बनवाएं हैं, लेकिन DDMA की नामंजूरी के बाद सरकार भी अब इसके लिए कोई आयोजन नहीं करेगी. इस वर्ष 10 और 11 नवंबर को छठ पूजा है.

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के मद्देनजर राजधानी में यमुना घाट समेत किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने दिल्ली सरकार की ओर से छठ पूजा के आयोजन के लिए भेजे गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. DDMA द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि दिल्ली में किसी भी नदी, तालाब किनारे, मंदिर या अन्य जगहों पर जो घाट बनाएं गए हैं, वहां इस बार भी यह पर्व मनाने को इजाजत नहीं होगी, जो लोग छठ पर्व मानते हैं वे घरों में ही मनाएं.

DDMA ने कहा कि कोविड के मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है. DDMA ने कहा है कि छठ का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगा, लेकिन कोई निजी तौर पर अपने निजी स्थल पर मनाना चाहता है तो कर सकता है. इस दौरान भीड़, सामाजिक दूरी समेत कोविड से बचाव के सभी उपाय होने चाहिए.

दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर प्रतिबंध
दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर प्रतिबंध

इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने पंजाब में लगाई वादों की झड़ी, ये सेवाएं मिलेंगी मुफ्त...


बता दें कि दिल्ली सरकार ने दिल्लीभर में यमुना नदी समेत कुल 1108 छोटे-बड़े घाट बनवाएं हैं, लेकिन DDMA की नामंजूरी के बाद सरकार भी अब इसके लिए कोई आयोजन नहीं करेगी. इस वर्ष 10 और 11 नवंबर को छठ पूजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.