लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने 3 छात्रों के विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें शिव कुमार वर्मा पुत्र अरविंद वर्मा बीकॉम पंचम सेमेस्टर, सलमान खान पुत्र शमशुल हक खान बीकॉम पंचम सेमेस्टर और अभय कुमार सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह बीकॉम ऑनर्स पंचम सेमेस्टर शामिल हैं. 4 मार्च 2022 की रात्रि लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में मारपीट करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है. मारपीट और विश्वविद्यालय की शांति व्यवस्था प्रभावित करने के आरोप में इनके खिलाफ हसनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने बताया कि तत्काल प्रभाव से विवेचना की अवधि तक छात्रों से निलंबित कर उन्हें आवंटित कक्ष का आवंटन निरस्त कर छात्रत्व से संबंधित समस्त सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि तीनों छात्रों को इस घटना के संदर्भ में एक सप्ताह के अंदर अपना लिखित स्पष्टीकरण मुख्य कुलानुशासक के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा यह समझा जायेगा कि उन्हें अपने बचाव में कुछ नहीं कहना है. इसके बाद इनके विरुद्ध अग्रिम अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी.
पढ़ेंः UP Board के प्रैक्टिकल परीक्षाएं : तिथियों की अब तक नहीं हुई घोषणा, विद्यार्थी परेशान
उल्लेखनीय है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के एलबीए छात्रावास में शुक्रवार की रात दो छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इस दौरान तीन छात्र को चोटें आईं और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना की जानकारी मिलने पर प्राक्टोरियल बोर्ड, हसनगंज पुलिस और लवि चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे. तब तक आरोपित छात्र भाग चुके थे. इसमें एमए तीसरे सेमेस्टर के एक छात्र अमन को गंभीर चोटें आई. दो अन्य छात्रों का सिर पर चोट लगी है. घटना के बाद दूसरे गुट के छात्र वहां से भाग निकले. पुलिस ने एंबुलेस और मोटर साइकिल से घायलों को अस्पताल भिजवाया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप