लखनऊ: सीतापुर जिले में एक महंत के मुस्लिम महिलाओं का रेप करने की धमकी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो वायरल हुए 24 घंटे हो बीत चुके हैं लेकिन अभी तक महंत की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जाता है कि महंत के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, महंत का एक वीडियो और सामने आया जिसमें वह अपने आश्रम में महिलाओं व बच्चों के सामने बोलता नजर आ रहा है कि जिसकी दम हो रोक ले. उसकी बातों को सुनकर वहां मौजूद बच्चे व महिलाएं तालियां बजा रहीं हैं.
आरोप है कि 8 अप्रैल को सीतापुर के खैराबाद इलाके में नवरात्र के एक कार्यक्रम के दौरान बजरंग मुनि ने पुलिस की मौजूदगी में मस्जिद के सामने मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की. सोशल मीडिया में ये वीडियो आग की तरह फैल गया. लोगों का आक्रोश देखते हुए खैराबाद थाने में महंत के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ. जांच डीएसपी को सौंप दी गयी. शाम होते-होते राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी मुकुल गोयल से इस पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी और महंत की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए.
आश्रम के महंत बजरंग मुनि के अभद्र टिप्पणी करने वाले बयान के 2 वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस ने उन पर बड़ी कार्यवाही नहीं की है. पुलिस ने उनके खिलाफ हेट स्पीच का मामला दर्ज किया है.
पहले भी महंत बिगाड़ चुका है माहौल
इससे पहले 16 फरवरी 2021 को आश्रम के निकट पड़ी जमीन पर कब्जा करने को लेकर महंत बजरंग मुनि दास और विशेष समुदाय के लोगों के बीच कहासुनी हुई थी. इस दौरान बजरंग मुनि और उनके समर्थकों का विशेष संप्रदाय के बीच खूनी संघर्ष हो गया था. घटना में कार्रवाई न होने के चलते महंत ने सीतापुर के CO सिटी पीयूष कुमार सिंह पर भी अपनी हत्या करवाने का आरोप लगाया था. कहा जाता है कि बजरंग मुनि इलाके में चर्चा में रहने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाते रहता है.