लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (mayawati tweet today) ने रविवार को तीन लगातार ट्वीट की. इस ट्वीट के माध्यम से उन्हें पूर्व में बसपा से जुड़े लोगों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बीएसपी से अलग होकर तमाम जातिवादी शक्तियां षडयंत्र कर रही हैं. मूवमेंट के हित में इन सभी से सावधान रहने की आवश्यकता है.
मायावती ने ट्वीट किया कि दलित व उपेक्षितों में भी स्वार्थी लोगों की कमी नहीं है, जिसमें मेरे कुछ रिश्तेदार भी हैं. एक ऐसा है, जो मेरी गैरहाजिरी में मेरे दिल्ली निवास पर सीबीआई छापे के बाद परिवार सहित चला गया. सबसे छोटा भाई आनंद सरकारी नौकरी छोड़कर परिवार के साथ मेरी सेवा और पार्टी कार्य में लगा है.
-
1. दलित व उपेक्षितों में भी स्वार्थी लोगों की कमी नहीं है, जिसमें मेरे कुछ रिश्तेदार भी हैं व एक ऐसा है जो मेरी गैरहाजिरी में मेरे दिल्ली निवास पर CBI छापे के बाद परिवार सहित चला गया, तबसे ही छोटा भाई आनन्द सरकारी नौकरी छोड़कर परिवार के साथ मेरी सेवा व पार्टी कार्य में लगा है।
— Mayawati (@Mayawati) July 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1. दलित व उपेक्षितों में भी स्वार्थी लोगों की कमी नहीं है, जिसमें मेरे कुछ रिश्तेदार भी हैं व एक ऐसा है जो मेरी गैरहाजिरी में मेरे दिल्ली निवास पर CBI छापे के बाद परिवार सहित चला गया, तबसे ही छोटा भाई आनन्द सरकारी नौकरी छोड़कर परिवार के साथ मेरी सेवा व पार्टी कार्य में लगा है।
— Mayawati (@Mayawati) July 17, 20221. दलित व उपेक्षितों में भी स्वार्थी लोगों की कमी नहीं है, जिसमें मेरे कुछ रिश्तेदार भी हैं व एक ऐसा है जो मेरी गैरहाजिरी में मेरे दिल्ली निवास पर CBI छापे के बाद परिवार सहित चला गया, तबसे ही छोटा भाई आनन्द सरकारी नौकरी छोड़कर परिवार के साथ मेरी सेवा व पार्टी कार्य में लगा है।
— Mayawati (@Mayawati) July 17, 2022
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा है कि इन स्वार्थी किस्म के लोगों ने खासकर बामसेफ और डीएस4 आदि के नाम पर अनेकों प्रकार के कागजी संगठन बनाए हुए हैं, जो सामाजिक चेतना पैदा करने की आड़ में अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं. अब यही कार्य बीएसपी में भी कुछ निष्क्रिय हुए लोग भी दूसरे तरीके से कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस प्रकार से बीएसपी को कमजोर करने के लिए जातिवादी शक्तियां यहां पर्दे के पीछे से यह सब षडयंत्र करती रहती हैं.
-
2.जबकि इन स्वार्थी किस्म के लोगों ने खासकर बामसेफ व डीएस4 आदि के नाम पर अनेकों प्रकार के कागजी संगठन बनाए हुए हैं जो सामाजिक चेतना पैदा करने की आड़ में अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं और अब यही कार्य बीएसपी में कुछ निष्क्रिय हुए लोग भी दूसरे तरीके से कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण।
— Mayawati (@Mayawati) July 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2.जबकि इन स्वार्थी किस्म के लोगों ने खासकर बामसेफ व डीएस4 आदि के नाम पर अनेकों प्रकार के कागजी संगठन बनाए हुए हैं जो सामाजिक चेतना पैदा करने की आड़ में अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं और अब यही कार्य बीएसपी में कुछ निष्क्रिय हुए लोग भी दूसरे तरीके से कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण।
— Mayawati (@Mayawati) July 17, 20222.जबकि इन स्वार्थी किस्म के लोगों ने खासकर बामसेफ व डीएस4 आदि के नाम पर अनेकों प्रकार के कागजी संगठन बनाए हुए हैं जो सामाजिक चेतना पैदा करने की आड़ में अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं और अब यही कार्य बीएसपी में कुछ निष्क्रिय हुए लोग भी दूसरे तरीके से कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण।
— Mayawati (@Mayawati) July 17, 2022
यह भी पढ़ें: विपक्षी दलों के सभी नेता ट्विटर और दफ्तर से सक्रिय, धरातल पर संघर्ष कर रहे ये नेता
मायावती ने कहा कि ये जातिवादी शक्तियां उनसे कागजी पार्टियां बनवाकर चुनाव में दलित और शोषित का वोट बांटने की घातक कोशिश करती हैं. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ऐसे में पार्टी और मूवमेंट के हित में इन सभी से सावधान रहने की अपील है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप