ETV Bharat / state

बहराइचः डीएम और एसपी ने कंटेनमेंट जोन नरहरगौड़ा का किया निरीक्षण - बहराइच में हॉटस्पॉट एरिया

उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार को डीएम और एसपी ने हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

containment zone.
कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण.
author img

By

Published : May 18, 2020, 10:41 PM IST

बहराइचः जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ जनपद में हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर तैनात अफसरों द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया.

हॉटस्पॉट व कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
सोमवार को डीएम शंभू कुमार और एसपी डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने तेजवापुर विकासखंड के नरहरगौड़ा के हॉटस्पॉट व कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर तैनात अधिकारियों को हॉटस्पॉट जोन को बैरिकेडिंग कर आवागमन को प्रतिबंधित कर दिए जाने के निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप सुरक्षा प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के भी निर्देश दिए.

डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि वह स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगाकर हॉटस्पॉट क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य पर पैनी नजर बनाए रखे. उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश सिंह, उप जिलाधिकारी महसी एसएन त्रिपाठी और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ बीपी वर्मा मौजूद रहे.

बहराइचः जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ जनपद में हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर तैनात अफसरों द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया.

हॉटस्पॉट व कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
सोमवार को डीएम शंभू कुमार और एसपी डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने तेजवापुर विकासखंड के नरहरगौड़ा के हॉटस्पॉट व कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर तैनात अधिकारियों को हॉटस्पॉट जोन को बैरिकेडिंग कर आवागमन को प्रतिबंधित कर दिए जाने के निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप सुरक्षा प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के भी निर्देश दिए.

डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि वह स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगाकर हॉटस्पॉट क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य पर पैनी नजर बनाए रखे. उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश सिंह, उप जिलाधिकारी महसी एसएन त्रिपाठी और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ बीपी वर्मा मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.