लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में 15 जनवरी से बैक पेपर की परीक्षाएं शुरू होंगी. लविवि की ओर से परीक्षाओं को लेकर जरूरी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. आइए जानते हैं, बैक पेपर के स्टूडेंट्स को किन चीजों की अनुमति होगी और किनकी नहीं.
1- परीक्षार्थियों को प्रवेश-पत्र के बिना विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. कैंपस के गेट नंबर एक, दो, चार और पांच से सुबह 8ः30 बजे अंदर आने की अनुमति दी जाएगी.
2-परीक्षा ड्यूटी करने वाले शिक्षक व कर्मचारी गेट नंबर दो और चार पर अपने वाहनों को खड़ा कर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे.
3-परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा से संबंधित कोई भी किताब, मोबाइल और बैग आदि नहीं ला सकेंगे. अगर कोई उक्त सामग्री लेकर आया पाया जाता है तो मुख्य गेट के बाहर रखवा दिया जाएगा. अगर निरीक्षण के दौरान यह सामग्री परीक्षा कक्ष में पाई जाती है तो स्टूडेंट्स की परीक्षा निरस्त की जा सकती है.
4-इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स, शिक्षकों और कर्मचारियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा.
5-परीक्षार्थी अपनी निर्धारित सीट पर बैठकर परीक्षा देंगे. अगर कोई अन्य जगह पर परीक्षा देते पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
6-परीक्षा के दौरान अनाधिकृत रूप से परिसर में प्रवेश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
7-इस परीक्षा में हथियार लेकर प्रवेश करने पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
जारी परीक्षा कार्यक्रम
-बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा 15, 16, 18 और 19 जनवरी को होगी.
-बी.कॉम तृतीय वर्ष 15 और 16 जनवरी को दोपहर दो से तीन बजे के बीच परीक्षा होगी.
-बीए-तृतीय वर्ष की परीक्षा 15, 16 और 18 जनवरी को होगी.
-बी. टेक पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होगी और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 से 31 जनवरी के बीच होगी.