लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी बस अड्डों पर शिशुओं को स्तनपान कराने के लिए बेबी फीडिंग रूम बनाए जाने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद से माताओं को अपने बच्चों को स्तनपान कराने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
- प्रदेश के सभी बस अड्डों पर बनेंगे बेबी फीडिंग रूम.
- बेबी फीडिंग रूम के लिए सीएम योगी ने करीब ढाई करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है.
- लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन को मॉडल बस स्टेशन के रूप में लिया गया है और जल्द ही बस स्टेशन पर बेबी फीडिंग रूम बनाया जाएगा.
- बेबी फीडिंग रूम बनने के बाद माताओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
- बस अड्डों पर कई स्थानों पर संकेतक भी लगाए जाएंगे, जिससे यह दर्शाया जाएगा कि बेबी फीडिंग रूम कहां पर बना हुआ है.
उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन सड़क निगम ने उत्तर प्रदेश के सभी 242 बस अड्डों पर बेबी फीडिंग रूम बनाने लिए एक सुरक्षित स्थान तय करते हुए यह फैसला लिया है. परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर के मुताबिक सभी बस अड्डों पर फीडिंग सेंटर बनाए जाएंगे. इसमें महिलाओं के लिए जरूरी फर्नीचर और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. अगले 3 महीने में प्रदेश भर में फील्डिंग सेंटर बनाए जाने का काम पूरा कर लिया जाएगा.