ETV Bharat / state

लखनऊ: बाबरी विध्वंस मामले में दर्ज हुआ मुरली मनोहर जोशी का बयान - बाबरी विध्वंस मामले में मुरली मनोहर जोशी का बयान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी मुरली मनोहर जोशी का बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज किया गया. इस मामले से जुड़े वकील केके मिश्रा ने बताया कि जोशी से करीब 300 सवाल पूछे गए.

etv bharat
मुरली मनोहर जोशी (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 9:34 PM IST

लखनऊ: अयोध्या के बाबरी विध्वंस मामले में राजधानी लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में लगातार आरोपियों का बयान दर्ज किया जा रहा है. गुरुवार को मामले में आरोपी वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज किया गया. इस मामले से जुड़े वकील केके मिश्रा ने बताया कि जोशी से कोर्ट ने करीब 300 सवाल पूछे, जिनमें से उन्होंने जानकारी नहीं होने पर कई सवालों का जवाब नहीं दिया. जोशी का बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज किया गया.

दर्ज हुआ मुरली मनोहर जोशी का बयान.

केके मिश्रा ने कहा कि बाबरी विध्वंस मामले के दौरान कांग्रेस की सरकार थी. इसलिए राजनीतिक द्वेष के कारण एफआईआर दर्ज कराई गई थी. उन्होंने बताया कि जोशी का बयान 313 सीआरपीसी के तहत सीबीआई कोर्ट में दर्ज किया गया. मामले में आरोपी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का बयान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज किया जाएगा.

अब तक इन आरोपियों का दर्ज हो चुका है बयान

मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं. साथ ही भाजपा नेता विनय कटियार का भी बयान दर्ज किया जा चुका है. अब तक कुल 32 आरोपियों का बयान दर्ज किया जा चुका है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में रोजाना मामले की सुनवाई हो रही है. 31 अगस्त तक मामले की सुनवाई पूरी करने का आदेश है.

गौरतलब है कि अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को कार सेवकों द्वारा बाबरी मस्जिद ढहाई दी गई थी. इस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह सहित कई भाजपा नेताओं के खिलाफ लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में मुकदमा चल रहा है.

लखनऊ: अयोध्या के बाबरी विध्वंस मामले में राजधानी लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में लगातार आरोपियों का बयान दर्ज किया जा रहा है. गुरुवार को मामले में आरोपी वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज किया गया. इस मामले से जुड़े वकील केके मिश्रा ने बताया कि जोशी से कोर्ट ने करीब 300 सवाल पूछे, जिनमें से उन्होंने जानकारी नहीं होने पर कई सवालों का जवाब नहीं दिया. जोशी का बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज किया गया.

दर्ज हुआ मुरली मनोहर जोशी का बयान.

केके मिश्रा ने कहा कि बाबरी विध्वंस मामले के दौरान कांग्रेस की सरकार थी. इसलिए राजनीतिक द्वेष के कारण एफआईआर दर्ज कराई गई थी. उन्होंने बताया कि जोशी का बयान 313 सीआरपीसी के तहत सीबीआई कोर्ट में दर्ज किया गया. मामले में आरोपी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का बयान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज किया जाएगा.

अब तक इन आरोपियों का दर्ज हो चुका है बयान

मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं. साथ ही भाजपा नेता विनय कटियार का भी बयान दर्ज किया जा चुका है. अब तक कुल 32 आरोपियों का बयान दर्ज किया जा चुका है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में रोजाना मामले की सुनवाई हो रही है. 31 अगस्त तक मामले की सुनवाई पूरी करने का आदेश है.

गौरतलब है कि अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को कार सेवकों द्वारा बाबरी मस्जिद ढहाई दी गई थी. इस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह सहित कई भाजपा नेताओं के खिलाफ लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में मुकदमा चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.