लखनऊः बीबीए विश्वविद्यालय लखनऊ में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आज से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. पीएचडी में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा का ब्रोशर अपलोड किया है.
इसमें विभिन्न विभागों में पीएचडी से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध हैं. पीएचडी रिक्त सीटों, योग्यता, फीस, लास्ट डेट से लेकर सभी सूचनाएं उपलब्ध हैं. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bbau.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 24 फरवरी को काशी आएंगे अरविंद केजरीवाल, डोर-टू-डोर करेंगे प्रचार
यह रहेगा आगे का कार्यक्रम
- पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 मार्च है.
- फीस जमा करने की अंतिम तारीख 8 मार्च है.
- ओपन केटेगरी के लिए पंजीकरण शुल्क 1000 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्लूडी के लिए पंजीकरण शुल्क 500 रुपये है.
आवश्यक लिंक-
एप्पलीकेशन लिंक -http://bbauadmission.samarth.edu.in/test.php
यूनिवर्सिटी लिंक -https://www.bbau.ac.in/Phdadmission2021.aspx
विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन माध्यम से कक्षाएं शुरू करने पर अहम फैसला लिया है. शासनादेश के आधार पर ऑनलाइन माध्यम से चल रही कक्षाएं अब ऑफलाइन चलेंगी. चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाएं 21 फरवरी से तथा प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 2 मार्च से ऑफलाइन आयोजित होंगी. इस दौरान कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कक्षाएं आयोजित होंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप