सीहोर: उत्तर प्रदेश और मिजोरम के राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को लेकर उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अजीज कुरैशी ने कहा कि लखनऊ में जो उनके ऊपर मामला दर्ज किया गया है वो योगी सरकार की दिमागी सोच, दिवालियापन और उनके धोकेपन की दलील है.
अजीज कुरैशी ने कहा कि यूपी में महिलाओं द्वारा सीएए का विरोध किया जा रहा था. जिनका सपोर्ट करने के लिए मैं मौके पर पहुंचा था. इसी दौरान महिलाओं द्वारा आग्रह करने पर कैंडल मार्च में शामिल हुआ. जिसके बाद अजीज कुरैशी पर एफआईआर दर्ज की गई.
बता दें कि शुक्रवार को लखनऊ में घंटाघर पर सीएए और एनआरसी के खिलाफ कुछ लोगों ने सीआरपीसी की धारा 144 लगने के बाद भी कैंडल मार्च निकाला था.
अजीज कुरैशी ने बताया कि कैंडल मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मार्च में शामिल होने पर रोका. इसके बाजवदू मैं नहीं रुका, क्योंकि प्रजातंत्र की आवाज को दबाया नहीं जा सकता. इसलिए हक की लड़ाई के लिए जहां जनता बुलाएगी वहां मैं जाऊंगा.