लखनऊ: संगीत नाटक अकादमी में गुरुवार को आजमगढ़ महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर यूपी के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना से लोगों को रोजगार दिए जा रहे हैं.
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में आजमगढ़ महोत्सव उद्घाटन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि इस योजना से उत्तर प्रदेश की खोई हुई प्रतिष्ठा और संस्कृति को बचाया जा रहा है.
क्या है वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम:
वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम का उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश की उन विशिष्ट शिल्प कलाओं एवं उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाए जो देश में कहीं और उपलब्ध नहीं हैं. इसको संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना का शुभारंभ किया है.
इस योजना से उत्तर प्रदेश की खोई हुई प्रतिष्ठा और संस्कृति को बचाया जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के लोगों को रोजगार भी मिल रहे हैं. वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम के अंतर्गत लोगों ने अपने हाथों से बनाए गए सामानों की प्रदर्शनी लगाई . शिल्पकारों के हाथों से बनी वस्तु को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे. मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा उदासीनता के चलते उत्तर प्रदेश की धरोहर और संस्कृति विलुप्त होती जा रही थी.