ETV Bharat / state

जैसे ही कार्यालय से बाहर हुए अखिलेश-आजम, वैसे ही अंदर दाखिल हुए नेताजी - मुलायम सिंह यादव सपा कार्यालय पहुंचे

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा सांसद आजम खान और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में मुलाकात की. दोनों की मुलाकात खत्म होने के साथ ही पार्टी कार्यालय में मुलायम सिंह यादव दाखिल हुए, लेकिन अखिलेश यादव और नेताजी की मुलाकात नहीं हुई.

आजम खान और अखिलेश यादव ने की मुलाकात.
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 7:39 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर सांसद आजम खान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात में दोनों नेताओं के साथ-साथ कई पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल हुए. करीब 1 घंटे तक दोनों नेताओं के बीच चर्चाएं होती रहीं. इस मुलाकात के खत्म होने के साथ ही दोनों नेता कार्यालय के बाहर निकलते हैं वैसे ही नेताजी मुलायम सिंह यादव कार्यालय के अंदर दाखिल होते हैं और कार्यकर्ताओं से पार्टी के विकास पर चर्चा करते हैं.

आजम खान और अखिलेश यादव ने की मुलाकात.

आजम खान और अखिलेश यादव ने की मुलाकात

  • सपा सांसद आजम खान और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुलाकात की.
  • मुलाकात के खत्म होने के बाद जैसे ही दोनों नेता कार्यालय से बाहर निकले वैसे ही नेताजी मुलायम सिंह यादव कार्यालय के अंदर दाखिल हुए.
  • कार्यकर्ता अपने बीच नेताजी को पाकर बहुत खुश हुए और नेताजी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए.
  • इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच यह चर्चा भी हुई कि जब नेताजी को आना ही था तो अखिलेश यादव पहले ही बाहर क्यों चले गए.
  • सूत्रों के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने नेताजी के सामने अपनी बातें रखीं.
  • नेताजी ने सभी को पार्टी को मजबूत करने के लिए तन मन से जुटने के लिए कहा.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर सांसद आजम खान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात में दोनों नेताओं के साथ-साथ कई पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल हुए. करीब 1 घंटे तक दोनों नेताओं के बीच चर्चाएं होती रहीं. इस मुलाकात के खत्म होने के साथ ही दोनों नेता कार्यालय के बाहर निकलते हैं वैसे ही नेताजी मुलायम सिंह यादव कार्यालय के अंदर दाखिल होते हैं और कार्यकर्ताओं से पार्टी के विकास पर चर्चा करते हैं.

आजम खान और अखिलेश यादव ने की मुलाकात.

आजम खान और अखिलेश यादव ने की मुलाकात

  • सपा सांसद आजम खान और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुलाकात की.
  • मुलाकात के खत्म होने के बाद जैसे ही दोनों नेता कार्यालय से बाहर निकले वैसे ही नेताजी मुलायम सिंह यादव कार्यालय के अंदर दाखिल हुए.
  • कार्यकर्ता अपने बीच नेताजी को पाकर बहुत खुश हुए और नेताजी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए.
  • इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच यह चर्चा भी हुई कि जब नेताजी को आना ही था तो अखिलेश यादव पहले ही बाहर क्यों चले गए.
  • सूत्रों के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने नेताजी के सामने अपनी बातें रखीं.
  • नेताजी ने सभी को पार्टी को मजबूत करने के लिए तन मन से जुटने के लिए कहा.
Intro:जैसे ही कार्यालय से बाहर हुए अखिलेश, आजम वैसे ही अंदर दाखिल हुए नेताजी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करीब 1:30 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय के अंदर पहुंचे। थोड़ी ही देर बाद ठीक 2:00 बजे सपा सांसद आजम खान कार्यालय के अंदर दाखिल होते हैं और उसके बाद करीब 1 घंटे तक दोनों नेताओं के बीच चर्चाएं होती हैं। ठीक 3:00 बजे जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा सांसद आजम खान कार्यालय के बाहर निकलते हैं वैसे ही नेताजी मुलायम सिंह यादव कार्यालय के अंदर दाखिल होती हैं और फिर चलता है कार्यकर्ताओं के बीच चर्चाओं का दौर।


Body:समाजवादी पार्टी कार्यालय के अंदर मौजूद कार्यकर्ताओं ने जैसे ही अखिलेश और आजम के कार्यालय से बाहर निकलते ही नारे लगाने बंद नहीं किए थे थोड़ी देर में फिर से कार्यालय का गेट खुलता है और गाड़ियों का काफिला कार्यालय के अंदर आकर रुक जाता है। गाड़ी से उतरते हैं नेताजी मुलायम सिंह यादव और इसके बाद कार्यकर्ता फिर से जमकर नेताजी जिंदाबाद के नारे लगाते हैं। अपने बीच नेताजी को पाकर कार्यकर्ता काफी खुश होते हैं। इसी बीच कार्यकर्ताओं के बीच यह चर्चा भी शुरू हो जाती है कि आखिर ऐसा क्यों जब नेताजी को आना ही था तो अखिलेश यादव पहले ही बाहर क्यों चले गए। क्या नेताजी और अखिलेश के बीच बन नहीं रही है। ऐसी भी क्या नाराजगी जब एक ही दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा संरक्षक कार्यालय आए और मुलाकात भी न की हो।


Conclusion:फिलहाल जब नेताजी मुलायम सिंह यादव कार्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ताओं के स्वागत को देखकर खुश हुए और इसके बाद अंदर चले गए। थोड़ी ही देर में सभी कार्यकर्ताओं को भी अंदर बुला लिया और उनसे चर्चा करनी शुरू की। पार्टी के सूत्र बताते हैं कि कार्यकर्ताओं ने नेताजी के सामने अपने दिल की बात भी रखी और नेता जी ने सभी को पार्टी को मजबूत करने के लिए तन मन से जुटने को कहा।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.