लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित सपा सांसद आजम खान अब निमोनिया से भी पीड़ित हो गए हैं. उन्हें और उनके बेटे अब्दुल्ला खान को रविवार शाम को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आजम खान की हालत गंभीर हो गई है. वायरस का असर उनके फेफड़े तक पहुंच गया है, ऐसे में सांस नहीं ले पा रहे हैं. डॉक्टरों में उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है. वहीं बेटे की हालत स्थिर है.
ये बोले डॉक्टर
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक रविवार को रात नौ बजे सपा सांसद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला खान को भर्ती कराया गया. आजम खान में कोरोना वायरस का असर फेफड़े तक पहुंच गया है. उनमें मॉडरेटर श्रेणी (गंभीर) कोविड का असर हुआ है. एक्स-रे जांच में फेफड़े में निमोनिया की पुष्टि हुई है. ऐसे में सांस लेने में तकलीफ हो रही है. हालत में सुधार होने पर सीटी स्कैन भी कराया जाएगा. पहले आजम को 4 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. अब 10 लीटर ऑक्सीजन पर रखा गया है. डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है. वहीं, उनके बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिर है. वह कोविड वार्ड में हैं. उन पर भी चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं. 30 अप्रैल को दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
इसे भी पढ़ेंः ACS गृह अवनीश अवस्थी के इंजीनियर पिता का निधन
केजीएमयू जाने से कर दिया था मना
सीतापुर जिला कारागार के डिप्टी जेलर ओंकार पांडेय के मुताबिक आजम खान और अब्दुल्ला की 30 अप्रैल को आरटीपीसीआर जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. एक सप्ताह पहले दो मई को प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए आजम खान को लखनऊ के केजीएमयू ( किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज) ले जाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने सीतापुर जेल से बाहर जाने से इनकार कर दिया था. गौरतलब है कि जमीन हथियाने, अतिक्रमण और अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में आजम खान अपने बेटे के साथ फरवरी 2020 से ही जिला कारागार सीतापुर में बंद हैं. उनकी विधायक पत्नी को दिसंबर 2020 में अदालत ने जमानत दे दी थी.
गंभीर मामलों में चल रहा है मुकदमा
उत्तर प्रदेश में रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान पर करीब 80 मामलों में मुकदमा दर्ज है. इसमें जमीन हथियाने, अतिक्रमण सहित कई गंभीर मामले हैं. उनके बेटे अब्दुल्ला पर भी करीब 40 मामलों में मुकदमा दर्ज है. आजम खान की पत्नी जमानत पर बाहर हैं. आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला सीतापुर जेल में बंद थे, जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.