ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सवः प्रदेश में निकाली तिरंगा यात्रा, राष्ट्रप्रेम का दिखा अद्भुत नजारा - दारोगा ने बजायी राष्ट्रगान धुन

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में योगी सरकार के मंत्री और नेता भी शामिल हुए.

Etv Bharat
तिरंगा यात्रा.
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 8:15 PM IST

लखनऊ (ईटीवी भारत डेस्क): आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें राजनीतिक दल के लोगों के साथ ही जनता भी शामिल हुई. तिरंगा यात्रा जहां से होकर गुजरी वहां का नजारा देखने लायक था.

सहारनपुर में तिरंगा यात्रा.
सहारनपुर में तिरंगा यात्रा.
सहारनपुर में भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्राः भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर बेहट कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया. तिरंगा यात्रा का शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी एवं पूर्व विधायक नरेश सैनी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया. मुख्य गांधी चौक से तिरंगा यात्रा प्रारम्भ होकर दिल्ली यमुनोत्री मार्ग, मोहल्ला मनिहारान,महाजनान, खालसा, माजरी आदि से निकाली गई, जो गांधी चौक पहुंच कर संपन्न हुई. तिरंगा यात्रा से पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील राजदेव उर्फ बिट्टू के कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी तथा पूर्व विधायक नरेश सैनी ने लोगों को 13,14,15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील की.
मैनपुरी में तिरंगा यात्रा.

मैनपुरी में बच्चों 100 मीटर के तिरंगे का साथ निकाली यात्राः प्रतिष्ठित विद्यालय सुदिति ग्लोबल की ओर से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत 1000 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा को हरी झंडी महामंडलेश्वर हरिहरानंद के साथ जिला अधिकारी अविनाश कृष्णा और पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने दिखाई. तिरंगा यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां भी शामिल. पुलिस लाइन से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जीजीआईसी स्कूल पर तिरंगा यात्रा समाप्त हुई. रैली में बैंड बाजों की धुन और देश के महापुरुषों के स्वरूपों में बच्चे एक अनोखा आकर्षण पैदा कर रहे थे.

प्रयागराज में दारोगा ने गिटार से बजायी राष्ट्रगान की धुन.

प्रयागराज में दारोगा ने गिटार से बजायी राष्ट्रगान की धुनः संगम नगरी के मेजा थाना क्षेत्र में तैनात सब इंस्पेक्टर सचिन देव वर्मा द्वारा गिटार से राष्ट्रगान की धुन बजाने का वीडियो वॉयरल हो रहा है. दारोगा द्वारा बजाई गई इस धुन की हर कोई सराहना कर रहा है. इतना ही नहीं गिटार की इस धुन वाले वीडियो को लोग सोशल मीडिया खूब शेयर कर रहे हैं.

मथुरा में हेमा मालिनी ने तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी.
मथुरा में हेमा मालिनी ने तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी.

मथुरा में हेमा मालिनी की तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडीः मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने शहर के अमरनाथ विद्या मंदिर की छात्राओं के साथ घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की. सांसद हेमा मालिनी ने 500 से अधिक तिरंगा स्कूली छात्रों को वितरण किए. सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि देश आजाद कराने के लिए वीर महापुरुषों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था. आजादी के अमृत महोत्सव पर इन महापुरुषों को याद करने का सुनहरा मौका है. हेमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज समूचे देश में हर घर तिरंगा लहराया जा रहा है. इस अभियान में बच्चों का सबसे अहम योगदान है. बच्चों को अमृत महोत्सव के माध्यम से देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों की कुर्बानी ओर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से परिचित कराना है.

कानपुर में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते डिप्टी सीएम.
कानपुर में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते डिप्टी सीएम.

डिप्टी सीएम ने कानपुर में तिरंगा यात्रा की शुरुआत कीः कानपुर दक्षिण में बने कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय पर हर घर तिरंगा मुहिम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लखनऊ से हेलीकॉप्टर से चलकर कानपुर के संजय वन पहुंचे, जहां भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद डिप्टी सीएम सड़क के रास्ते वहां से कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंचे जहां पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद ब्रजेश पाठक ने क्षेत्रीय कार्यालय पर भोजन किया और उसके बाद हर घर तिरंगा की मुहिम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें सैकड़ों गाड़ियां शामिल हुई. वहीं, मीडिया से बातचीत में कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और आम जनमानस ने घरों से निकलकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का काम किया है.

वाराणसी में बाइक निकालते सीआरपीएफ जवान.
वाराणसी में बाइक निकालते सीआरपीएफ जवान.

वाराणसी में CRPF ने निकाली तिरंगा बाइक रैलीः हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सुरेंद्र चौधरी, पुलिस उप महानिरीक्षक की अगुवाई में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा एक वृहद बाईक रैली निकाली गई. रैली का संचालन अनिल कुमार बॄक्ष, कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया. यह रैली 95 बटालियन मुख्यालय पहाड़िया मंडी से अक्था होते हुए आशापुर चौराहा, सारनाथ संग्रहालय होते हुए वापस पहडिया मंडी स्थित कैंप तक पहुंची. इस रैली से सुरेंद्र चौधरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक व अनिल कुमार बृक्ष , कमांडेंट ने अधिकारियों व जवानों संग मिलकर पहड़िया चौराहा आशापुर चौराहा और सारनाथ चौराहे पर दुकानदारों वाहन चालकों व आने जाने वाले राहगीरों को 4000 तिरंगा झंडा बांटा और जागरूक भी किया. इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग स्वागतम काशी फाउंडेशन तथा बहू बेटी फाउंडेशन ने 3-3 हजार तिरंगा झंडा देकर किया.

वाराणसी में बाइक तिरंगा रैली निकालते सीआरपीएफ.
वाराणसी में बाइक तिरंगा रैली निकालते सीआरपीएफ.

इसे भी पढ़ें-आजादी की 75वीं वर्षगांठ : आसान नहीं है राष्ट्रीय ध्वज बनाना, इस खास टेक्निक का होता है इस्तेमाल

घुमंतू जाति के झोपड़ियों पर फहाराया तिरंगाः सहारनपुर के चिलकाना रोड पर स्थित घुमंतू जाति के गरीब लोगों की सैकड़ों झोपड़ियों पर बीजेपी नेता शशि वालिया व अन्य कार्यकर्ताओ ने तिरंगे झंडे लगाए. बीजेपी नेता शशि वालिया का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के आह्वान पर चलाये जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत झोपड़ियों पर तिरंगे झंडे लगाए है. साथ ही झोपड़ियों में रहने वाले लोगो को जल्दी ही समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें पक्के घर दिए जाएंगे.

जानकारी देतीं कासगंज जिलाधिकारी.
जानकारी देतीं कासगंज जिलाधिकारी.

कासगंज में 4 साल बाद निकलेगी तिरंगा यात्राः 26 जनवरी 2018 को चंदन गुप्ता की हत्या के बाद पिछले 4 वर्षों से जिले में तिरंगा यात्रा नहीं निकाली गई है. लेकिन इस बार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रशासन ने तिंरगा यात्राओं और रैलियों की अनुमति दी है. 15 अगस्त को 4 साल बाद कासगंज की सड़कों पर लोग तिरंगा लेकर निकलेंगे. जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर ने बताया कि शासन के निर्देश पर और प्रशासन की अनुमति से तिरंगा यात्राएं, रैलियां, मैराथन, प्रभात फेरियां निकालीं जाएंगी. साथ ही हर घर और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाया जाएगा. स्वयं सहायता समूह की बहनों के माध्यम से तिरंगा का प्रदर्शन करते हुए हर घर पर लगाया जाएगा. तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं और जिले में 2 लाख 80 हजार तिरंगा बनाने का लक्ष्य है, जो पूरा कर लिया गया है.

मुज्जफरनगर में तिरंगा यात्रा.
मुज्जफरनगर में तिरंगा यात्रा.

बाइक तिरंगा रैली में शामिल हुए मंत्रीः मुजफ्फरनगर में महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा बाइक रैली निकाली. तिरंगा बाइक रैली में वन पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस दौरान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व राज्यमंत्री केपी मलिक ने बुलेट पर सवार होकर तिरंगा बाइक रैली में हिस्सा लिया. तिरंगा बाइक रैली जीआईसी इंटर कॉलेज के मैदान से चलकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए नई मंडी स्थित मेहता क्लब पहुंच कर समापन किया गया.

मुज्जफरनगर में तिरंगा यात्रा.
मुज्जफरनगर में तिरंगा यात्रा.

पहली बार तिरंगामय हुआ औरैयाः जिला प्रशासन ने पूरे सप्ताह तक अमृत महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा आज तैयार कर ली गयी है. इसके साथ ही जनपद में लगी स्ट्रीट लाइटों व दीवारों पर पहली बार तिरंगामई ढंग में कलर किया गया है. सबसे पहले 11 अगस्त की सुबह 7:00 बजे औरैया की तिलक स्टेडियम से तिरंगा छात्र रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें करीब 500 से ज्यादा छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे. शाम 4:00 बजे से ऐतिहासिक एवं प्राचीन देवी मंदिर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. शाम 6:00 बजे से ऐतिहासिक एवं प्राचीन देवकली मंदिर स्थित शहीद स्मारक पर रंगोली एवं दीप उत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा. 12 अगस्त की सुबह 7:00 बजे तिलक स्टेडियम से पुलिस व पीएसी के जवानों के द्वारा अमृत मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद सुबह 10:00 बजे तहसील सभागार औरैया मैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों बलिदानों एवं स्वाधीनता के बाद युद्ध में शहीद हुए सैनिकों विशेषकर 12 अगस्त 1942 को शहीद हुए 6 लोगों के परिवारी जनों को सम्मानित किया जाएगा. शाम 4 बजे शहीद पार्क मे दीपोत्सव कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. फिर रात 8 बजे "एक शाम शहीदों के नाम कवि सम्मेलन" का आयोजन किया जाएगा. ऐसी ही अन्य कार्यक्रम लगातार 17 अगस्त तक जगह-जगह किये जायेंगे.

वाराणसी में निकली तिरंगा यात्रा, मुस्लिम समुदाय ने किया स्वागतः भारतीय जनता पार्टी जिला एवं महानगर द्वारा बुधवार को भारत माता मंदिर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लिए भारत माता जय के नारे लगा कर आगे बढ़ रहे थे. यात्रा चौराहा होते हुए मलदहिया होते हुए रैली समाप्त हुई. वही, तिरंगा यात्रा में गाड़ी पर सवार महिला भारत माता का रूप धारण किए थी. देश भक्ति गीतों पर युवा कलाकार द्वारा डांस की प्रस्तुति कर रहा था. तिरंगा यात्रा जैसे सिगरा चौराहा पहुंची तो वहां पहले से मौजूद मुस्लिम समुदाय से जुड़े पुरूष व महिलाओ द्वारा गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत किया गया. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हो गए. इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी ने कहा कि हिंदुस्तान को तरक्की चाहने वाले हर व्यक्ति तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे हैं. एक परिवार की तरह लोग मिलकर तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. यह 130 करोड़ देशवासियों का उत्सव है.

लखनऊ (ईटीवी भारत डेस्क): आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें राजनीतिक दल के लोगों के साथ ही जनता भी शामिल हुई. तिरंगा यात्रा जहां से होकर गुजरी वहां का नजारा देखने लायक था.

सहारनपुर में तिरंगा यात्रा.
सहारनपुर में तिरंगा यात्रा.
सहारनपुर में भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्राः भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर बेहट कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया. तिरंगा यात्रा का शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी एवं पूर्व विधायक नरेश सैनी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया. मुख्य गांधी चौक से तिरंगा यात्रा प्रारम्भ होकर दिल्ली यमुनोत्री मार्ग, मोहल्ला मनिहारान,महाजनान, खालसा, माजरी आदि से निकाली गई, जो गांधी चौक पहुंच कर संपन्न हुई. तिरंगा यात्रा से पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील राजदेव उर्फ बिट्टू के कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी तथा पूर्व विधायक नरेश सैनी ने लोगों को 13,14,15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील की.
मैनपुरी में तिरंगा यात्रा.

मैनपुरी में बच्चों 100 मीटर के तिरंगे का साथ निकाली यात्राः प्रतिष्ठित विद्यालय सुदिति ग्लोबल की ओर से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत 1000 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा को हरी झंडी महामंडलेश्वर हरिहरानंद के साथ जिला अधिकारी अविनाश कृष्णा और पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने दिखाई. तिरंगा यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां भी शामिल. पुलिस लाइन से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जीजीआईसी स्कूल पर तिरंगा यात्रा समाप्त हुई. रैली में बैंड बाजों की धुन और देश के महापुरुषों के स्वरूपों में बच्चे एक अनोखा आकर्षण पैदा कर रहे थे.

प्रयागराज में दारोगा ने गिटार से बजायी राष्ट्रगान की धुन.

प्रयागराज में दारोगा ने गिटार से बजायी राष्ट्रगान की धुनः संगम नगरी के मेजा थाना क्षेत्र में तैनात सब इंस्पेक्टर सचिन देव वर्मा द्वारा गिटार से राष्ट्रगान की धुन बजाने का वीडियो वॉयरल हो रहा है. दारोगा द्वारा बजाई गई इस धुन की हर कोई सराहना कर रहा है. इतना ही नहीं गिटार की इस धुन वाले वीडियो को लोग सोशल मीडिया खूब शेयर कर रहे हैं.

मथुरा में हेमा मालिनी ने तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी.
मथुरा में हेमा मालिनी ने तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी.

मथुरा में हेमा मालिनी की तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडीः मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने शहर के अमरनाथ विद्या मंदिर की छात्राओं के साथ घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की. सांसद हेमा मालिनी ने 500 से अधिक तिरंगा स्कूली छात्रों को वितरण किए. सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि देश आजाद कराने के लिए वीर महापुरुषों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था. आजादी के अमृत महोत्सव पर इन महापुरुषों को याद करने का सुनहरा मौका है. हेमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज समूचे देश में हर घर तिरंगा लहराया जा रहा है. इस अभियान में बच्चों का सबसे अहम योगदान है. बच्चों को अमृत महोत्सव के माध्यम से देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों की कुर्बानी ओर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से परिचित कराना है.

कानपुर में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते डिप्टी सीएम.
कानपुर में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते डिप्टी सीएम.

डिप्टी सीएम ने कानपुर में तिरंगा यात्रा की शुरुआत कीः कानपुर दक्षिण में बने कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय पर हर घर तिरंगा मुहिम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लखनऊ से हेलीकॉप्टर से चलकर कानपुर के संजय वन पहुंचे, जहां भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद डिप्टी सीएम सड़क के रास्ते वहां से कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंचे जहां पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद ब्रजेश पाठक ने क्षेत्रीय कार्यालय पर भोजन किया और उसके बाद हर घर तिरंगा की मुहिम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें सैकड़ों गाड़ियां शामिल हुई. वहीं, मीडिया से बातचीत में कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और आम जनमानस ने घरों से निकलकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का काम किया है.

वाराणसी में बाइक निकालते सीआरपीएफ जवान.
वाराणसी में बाइक निकालते सीआरपीएफ जवान.

वाराणसी में CRPF ने निकाली तिरंगा बाइक रैलीः हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सुरेंद्र चौधरी, पुलिस उप महानिरीक्षक की अगुवाई में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा एक वृहद बाईक रैली निकाली गई. रैली का संचालन अनिल कुमार बॄक्ष, कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया. यह रैली 95 बटालियन मुख्यालय पहाड़िया मंडी से अक्था होते हुए आशापुर चौराहा, सारनाथ संग्रहालय होते हुए वापस पहडिया मंडी स्थित कैंप तक पहुंची. इस रैली से सुरेंद्र चौधरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक व अनिल कुमार बृक्ष , कमांडेंट ने अधिकारियों व जवानों संग मिलकर पहड़िया चौराहा आशापुर चौराहा और सारनाथ चौराहे पर दुकानदारों वाहन चालकों व आने जाने वाले राहगीरों को 4000 तिरंगा झंडा बांटा और जागरूक भी किया. इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग स्वागतम काशी फाउंडेशन तथा बहू बेटी फाउंडेशन ने 3-3 हजार तिरंगा झंडा देकर किया.

वाराणसी में बाइक तिरंगा रैली निकालते सीआरपीएफ.
वाराणसी में बाइक तिरंगा रैली निकालते सीआरपीएफ.

इसे भी पढ़ें-आजादी की 75वीं वर्षगांठ : आसान नहीं है राष्ट्रीय ध्वज बनाना, इस खास टेक्निक का होता है इस्तेमाल

घुमंतू जाति के झोपड़ियों पर फहाराया तिरंगाः सहारनपुर के चिलकाना रोड पर स्थित घुमंतू जाति के गरीब लोगों की सैकड़ों झोपड़ियों पर बीजेपी नेता शशि वालिया व अन्य कार्यकर्ताओ ने तिरंगे झंडे लगाए. बीजेपी नेता शशि वालिया का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के आह्वान पर चलाये जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत झोपड़ियों पर तिरंगे झंडे लगाए है. साथ ही झोपड़ियों में रहने वाले लोगो को जल्दी ही समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें पक्के घर दिए जाएंगे.

जानकारी देतीं कासगंज जिलाधिकारी.
जानकारी देतीं कासगंज जिलाधिकारी.

कासगंज में 4 साल बाद निकलेगी तिरंगा यात्राः 26 जनवरी 2018 को चंदन गुप्ता की हत्या के बाद पिछले 4 वर्षों से जिले में तिरंगा यात्रा नहीं निकाली गई है. लेकिन इस बार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रशासन ने तिंरगा यात्राओं और रैलियों की अनुमति दी है. 15 अगस्त को 4 साल बाद कासगंज की सड़कों पर लोग तिरंगा लेकर निकलेंगे. जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर ने बताया कि शासन के निर्देश पर और प्रशासन की अनुमति से तिरंगा यात्राएं, रैलियां, मैराथन, प्रभात फेरियां निकालीं जाएंगी. साथ ही हर घर और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाया जाएगा. स्वयं सहायता समूह की बहनों के माध्यम से तिरंगा का प्रदर्शन करते हुए हर घर पर लगाया जाएगा. तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं और जिले में 2 लाख 80 हजार तिरंगा बनाने का लक्ष्य है, जो पूरा कर लिया गया है.

मुज्जफरनगर में तिरंगा यात्रा.
मुज्जफरनगर में तिरंगा यात्रा.

बाइक तिरंगा रैली में शामिल हुए मंत्रीः मुजफ्फरनगर में महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा बाइक रैली निकाली. तिरंगा बाइक रैली में वन पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस दौरान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व राज्यमंत्री केपी मलिक ने बुलेट पर सवार होकर तिरंगा बाइक रैली में हिस्सा लिया. तिरंगा बाइक रैली जीआईसी इंटर कॉलेज के मैदान से चलकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए नई मंडी स्थित मेहता क्लब पहुंच कर समापन किया गया.

मुज्जफरनगर में तिरंगा यात्रा.
मुज्जफरनगर में तिरंगा यात्रा.

पहली बार तिरंगामय हुआ औरैयाः जिला प्रशासन ने पूरे सप्ताह तक अमृत महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा आज तैयार कर ली गयी है. इसके साथ ही जनपद में लगी स्ट्रीट लाइटों व दीवारों पर पहली बार तिरंगामई ढंग में कलर किया गया है. सबसे पहले 11 अगस्त की सुबह 7:00 बजे औरैया की तिलक स्टेडियम से तिरंगा छात्र रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें करीब 500 से ज्यादा छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे. शाम 4:00 बजे से ऐतिहासिक एवं प्राचीन देवी मंदिर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. शाम 6:00 बजे से ऐतिहासिक एवं प्राचीन देवकली मंदिर स्थित शहीद स्मारक पर रंगोली एवं दीप उत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा. 12 अगस्त की सुबह 7:00 बजे तिलक स्टेडियम से पुलिस व पीएसी के जवानों के द्वारा अमृत मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद सुबह 10:00 बजे तहसील सभागार औरैया मैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों बलिदानों एवं स्वाधीनता के बाद युद्ध में शहीद हुए सैनिकों विशेषकर 12 अगस्त 1942 को शहीद हुए 6 लोगों के परिवारी जनों को सम्मानित किया जाएगा. शाम 4 बजे शहीद पार्क मे दीपोत्सव कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. फिर रात 8 बजे "एक शाम शहीदों के नाम कवि सम्मेलन" का आयोजन किया जाएगा. ऐसी ही अन्य कार्यक्रम लगातार 17 अगस्त तक जगह-जगह किये जायेंगे.

वाराणसी में निकली तिरंगा यात्रा, मुस्लिम समुदाय ने किया स्वागतः भारतीय जनता पार्टी जिला एवं महानगर द्वारा बुधवार को भारत माता मंदिर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लिए भारत माता जय के नारे लगा कर आगे बढ़ रहे थे. यात्रा चौराहा होते हुए मलदहिया होते हुए रैली समाप्त हुई. वही, तिरंगा यात्रा में गाड़ी पर सवार महिला भारत माता का रूप धारण किए थी. देश भक्ति गीतों पर युवा कलाकार द्वारा डांस की प्रस्तुति कर रहा था. तिरंगा यात्रा जैसे सिगरा चौराहा पहुंची तो वहां पहले से मौजूद मुस्लिम समुदाय से जुड़े पुरूष व महिलाओ द्वारा गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत किया गया. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हो गए. इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी ने कहा कि हिंदुस्तान को तरक्की चाहने वाले हर व्यक्ति तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे हैं. एक परिवार की तरह लोग मिलकर तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. यह 130 करोड़ देशवासियों का उत्सव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.