लखनऊ : देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस स्वर्णिम अवसर पर योगी सरकार 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाएगी. 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत योगी सरकार हर घर तिरंगा अभियान चला रही है. इस अभियान को बेहतर और यादगार बनाने के लिए स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर प्रदेश के हर घर में सरकार की ओर से 'योगी की पाती' भेजी जाएगी. इस पत्र के माध्यम से सीएम योगी प्रदेश के आम जनमानस को संदेश देंगे. योगी सरकार प्रदेश के 3 करोड़ घरों में 'योगी की पाती' भेजेगी.
इसे पढ़ें- हर घर तिरंगा: जानिए, कैसे मनाया जाएगा 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम