लखनऊः यूपी में एस्मा कानून लगाए जाने के बाद से आयुष चिकित्सकों और कर्मचारियों का आंदोलन लगातार जारी है. अब चिकित्सकों ने रणनीति बदली है. चिकित्सक नये तरीके से आंदोलन करने की तैयारी में हैं. इस सिलसिले में एनएचएम संविदा आयुष चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को ईमेल करना शुरू कर दिया है.
शुरू किया विनय पत्र आंदोलन
प्रदेश के एनएचएम संविदा आयुष चिकित्सकों ने विनय पत्र आंदोलन शुरू कर दिया है. इसके तहत पूरे प्रदेश से अब आयुष चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री के नाम विनय पत्र ईमेल करना शुरू कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र योगी ने कहा कि यह विनय पत्र आंदोलन पूरे सप्ताह भर प्रदेश में चलेगा.
विनय पत्र में सामूहिक इस्तीफे की दी जा रही धमकी
डॉक्टर शैलेंद्र योगी के मुताबिक पूरे प्रदेश से प्रतिदिन हजारों विनय पत्र मुख्यमंत्री को ईमेल किए जा रहे हैं. सभी ईमेल में यह कहा जा रहा है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वह सामूहिक इस्तीफा दे देंगे.
इसे भी पढ़ेंः दारोगा ने पटरी दुकानदार को जमकर पीटा, हाथ में हुआ फ्रैक्चर
बढ़ सकती हैं सरकार की मुश्किलें
कोरोना के लेकर विपक्ष के निशाने पर चल रही सरकार की मुश्किलें एनएचएम चिकित्सकों और कर्मचारियों के आंदोलन से बढ़ सकती हैं. अधिकांश कर्मचारी संगठन इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. मामला सीधे 25% प्रोत्साहन राशि से जुड़ा हुआ है, इसलिए कर्मचारी भी संगठनों के साथ एकजुट नजर आ रहे हैं. एस्मा लगाए जाने के बाद अब कर्मचारी संगठन भी एक साथ आने की तैयारी कर रहे हैं. एनएचएम आयुष चिकित्सकों की तर्ज पर अन्य संगठन भी अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.