लखनऊ: आज 11 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर एसजीपीजीआई (संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस) अस्पताल के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीज जीने की कला के बारे में जानकारी दिए.
इसे भी पढ़ें : महिला दिवस पर हुआ था अपमान, प्रियंका ने सदफ जाफर को पद देकर लौटाया सम्मान
एसजीपीजीआई हॉस्पिटल के सभागार में विश्व किडनी दिवस के मौके पर एक जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें किडनी की बीमारी बचने के लिए अपनायी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया. इस मौके पर किडनी की बीमारी से ग्रसित और ठीक हुए मरीजों को भी बुलाया गया था.
किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों ने जीने की कला के बारे में बताया. अस्पताल के प्रो. नारायण प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किडनी बीमारी के मरीजों को जागरूक करना है. कार्यक्रम में आए लोगों को किडनी के बीमारी के लक्षणों के बारे में बताया गया. साथ ही समय से इलाज कराने की सलाह भी दी गई.