लखनऊ: विश्व एड्स दिवस के मौके पर जिले के रूमी गेट पर एड्स जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एड्स से बचाव और सावधानियों के बारे में बताया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश परियोजना अधिकारी रकामिनी रतन चौहान के साथ तमाम एनजीओ के लोग मौजूद रहे.
एड्स बीमारी को लेकर हम लोगों को सावधानियां बरतनी चाहिए. एड्स इतनी बड़ी बीमारी नहीं है, जिससे बचा न जा सके. हम लोगों को बस जागरूक होने और लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.
-कामनी रतन चौहान, प्रदेश परियोजना अधिकारी