लखनऊ: शहर के चौथे बस स्टेशन के रूप में अवध बस स्टेशन बनकर बिल्कुल तैयार है, लेकिन इसका उद्घाटन अब होली के बाद ही हो पाएगा. होली पर शहर वासियों को नए बस स्टेशन से आवागमन की सुविधा नहीं मिलेगी. परिवहन निगम के अधिकारी सीएम योगी आदित्यनाथ से बस स्टेशन का लोकार्पण कराना चाहते हैं, लेकिन पहले विधानसभा सत्र के चलते उन्हें समय नहीं मिल सका. वहीं अब 9 मार्च को होली के कारण मुख्यमंत्री के पास समय नहीं है. अब होली के बाद ही यहां से बसों का संचालन शुरू हो पाएगा.
अधिकारियों ने सोचा था कि दिल्ली चुनाव संपन्न होते ही बस स्टेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री से करा लिया जाएगा, लेकिन उसके बाद से उत्तर प्रदेश का विधानसभा सत्र शुरू हो गया. पहले विधानसभा सत्र 7 मार्च तक चलना था, लेकिन अब इसका अनिश्चितकालीन स्थगन हो गया है फिर भी सीएम की तरफ से बस स्टेशन के उद्घाटन के लिए समय नहीं मिला. अब होली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री की व्यस्तता अन्य कार्यक्रमों में बढ़ जाएगी और अब बस स्टेशन का उद्घाटन होली के बाद ही हो सकेगा. यानी होली पर शहरवासियों को न तो नए बस स्टेशन का तोहफा ही मिल पाएगा और न ही यहां से पूर्वांचल की तरफ जाने वाले यात्रियों को बसों की सुविधा.
बस स्टेशन पूरी तरह से बनकर तैयार है. कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम, एमडी डॉ. राजशेखर और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश बस स्टेशन का निरीक्षण भी कर चुके हैं. बस स्टेशन के शुभारंभ को ग्रीन सिग्नल भी दे चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की तरफ से अभी भी रेड सिग्नल ही है. ऐसे में यहां से बसों को जब तक मुख्यमंत्री हरी झंडी नहीं दिखा देते हैं तब तक बस स्टेशन से बसों का ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाएगा. फिलहाल अभी यात्रियों को होली के बाद तक इस बस स्टेशन से बस के जरिए अपनी यात्रा के लिए इंतजार करना पड़ेगा.
मुझे नहीं मालूम कि बस स्टेशन का शुभारंभ कब होगा। हमारी तरफ से बस स्टेशन पूरी तरह तैयार है। जैसे ही इसके शुभारंभ की डेट आएगी आपको पता चल जाएगा.
-पल्लव कुमार बोस, आरएम
इसे भी पढ़ें- वाराणसी पहुंचीं सारा अली खान, विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में हुईं शामिल