ETV Bharat / state

अवध बार वार्षिक चुनाव संपन्न, रविवार को घोषित होंगे नतीजे - Election of Awadh Bar was held in the High Court premises of Gomti Nagar.

अवध बार एसोसिएशन (Avadh Bar Association) का वार्षिक चुनाव गोमती नगर स्थित हाईकोर्ट परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. हाईकोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए सिर्फ मतदाताओं को ही परिसर में आने दिया गया.

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 10:49 PM IST

लखनऊः हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench of High Court) के अवध बार एसोसिएशन (Avadh Bar Association) का वार्षिक चुनाव शनिवार को गोमती नगर स्थित हाईकोर्ट परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. हाईकोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए चुनाव के दौरान सिर्फ वैध मतदाताओं को ही परिसर के भीतर प्रवेश दिया गया. किसी भी प्रत्याशी को टेंट लगाने, भोजन बंटवाने व प्रचार सामग्री लगाने की इजाजत नहीं दी गई थी.

सहायक चुनाव अधिकारी मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में लखनऊ बेंच के वरिष्ठ न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी व वरिष्ठ निबंधक पंकज सिंह का विशेष योगदान रहा. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष व महासचिव के 22 पदों पर शनिवार को वोट डाले गए. 2664 मतदाताओं में से 2368 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बार के चुनावों में हाईटेक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया.

मुरली मनोहर ने बताया कि मतदाताओं को पहले ही क्यूआर कोडेड एंट्री पास जारी किये गए थे. इन क्यूआर कोडेड एंट्री पास के स्कैन के बाद ही मतदाताओं को बैलेट पेपर दिए जा रहे थे. सहायक चुनाव अधिकारी ने बताया कि शनिवार को नए मुकदमों व प्रार्थना पत्रों की फाइलिंग की व्यवस्था परिसर के बाहर गेट नम्बर छह पर कर दी गई थी. इससे मुकदमों की फाइलिंग इत्यादि भी सुचारू रूप से चलती रही. वहीं, रिटर्निंग ऑफिसर आईबी सिंह व उनकी टीम ने परिसर के अंदर स्थित कैंटीन में चुनाव सम्पन्न कराने में जुटे लोगों व प्रत्याशियों आदि के लिए भोजन व चाय इत्यादि की व्यवस्था की थी. सहयाक चुनाव अधिकारी ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे से मतगणना का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने एससी-एसटी पीड़ितों के लिए बनाई गई स्कीम पेश करने का दिया आदेश

उल्लेखनीय है कि वार्षिक चुनाव अप्रैल में ही होना तय था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टालना पड़ा था. विगत 14 अगस्त को भी मतदान प्रारम्भ हुआ था लेकिन तमाम गड़बड़ियों के चलते बीच में ही रोक दिया गया. इसके बाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मामले में स्वतः संज्ञान लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये. अवध बार के आम सदस्यों को मतदान का अधिकार पाने के लिए गाइडलाइंस जारी की गई और उसी के अनुरूप तैयार नई वोटर लिस्ट से चुनाव कराया गया है.

लखनऊः हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench of High Court) के अवध बार एसोसिएशन (Avadh Bar Association) का वार्षिक चुनाव शनिवार को गोमती नगर स्थित हाईकोर्ट परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. हाईकोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए चुनाव के दौरान सिर्फ वैध मतदाताओं को ही परिसर के भीतर प्रवेश दिया गया. किसी भी प्रत्याशी को टेंट लगाने, भोजन बंटवाने व प्रचार सामग्री लगाने की इजाजत नहीं दी गई थी.

सहायक चुनाव अधिकारी मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में लखनऊ बेंच के वरिष्ठ न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी व वरिष्ठ निबंधक पंकज सिंह का विशेष योगदान रहा. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष व महासचिव के 22 पदों पर शनिवार को वोट डाले गए. 2664 मतदाताओं में से 2368 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बार के चुनावों में हाईटेक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया.

मुरली मनोहर ने बताया कि मतदाताओं को पहले ही क्यूआर कोडेड एंट्री पास जारी किये गए थे. इन क्यूआर कोडेड एंट्री पास के स्कैन के बाद ही मतदाताओं को बैलेट पेपर दिए जा रहे थे. सहायक चुनाव अधिकारी ने बताया कि शनिवार को नए मुकदमों व प्रार्थना पत्रों की फाइलिंग की व्यवस्था परिसर के बाहर गेट नम्बर छह पर कर दी गई थी. इससे मुकदमों की फाइलिंग इत्यादि भी सुचारू रूप से चलती रही. वहीं, रिटर्निंग ऑफिसर आईबी सिंह व उनकी टीम ने परिसर के अंदर स्थित कैंटीन में चुनाव सम्पन्न कराने में जुटे लोगों व प्रत्याशियों आदि के लिए भोजन व चाय इत्यादि की व्यवस्था की थी. सहयाक चुनाव अधिकारी ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे से मतगणना का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने एससी-एसटी पीड़ितों के लिए बनाई गई स्कीम पेश करने का दिया आदेश

उल्लेखनीय है कि वार्षिक चुनाव अप्रैल में ही होना तय था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टालना पड़ा था. विगत 14 अगस्त को भी मतदान प्रारम्भ हुआ था लेकिन तमाम गड़बड़ियों के चलते बीच में ही रोक दिया गया. इसके बाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मामले में स्वतः संज्ञान लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये. अवध बार के आम सदस्यों को मतदान का अधिकार पाने के लिए गाइडलाइंस जारी की गई और उसी के अनुरूप तैयार नई वोटर लिस्ट से चुनाव कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.