लखनऊ: नगराम थाना क्षेत्र के अकरहदु गांव की महिला ग्राम प्रधान सुशीला पर गांव के ही कुछ दबंगों ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं, उनकी गाड़ी में भी आग लगा दी. शोर मचाने पर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले. मामला जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
- घटना राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अकरहदु गांव की है.
- यहां की ग्राम प्रधान सुशीला अपने भतीजे के साथ लखनऊ के सेंट्रल जेल में बंद अपने पति से मिलने के लिए जा रही थी.
- तभी गांव के ही कुछ दबंगों ने जमीनी विवाद के चलते गांव के बाहर उनकी गाड़ी को घेर लिया.
- उन्होंने प्रधान पर अवैध असलहों से हमला करने की कोशिश की और उनकी गाड़ी में भी आग लगा दी.
प्रधान को दी गालियां
- प्रधान सुशीला ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते गांव के दबंगों ने उसका रास्ता रोककर अवैध असलहे से हमला करने की कोशिश की.
- प्रधान ने बताया कि उसके साथ गाली-गलौज भी की गई.
- उन दबंगों ने उन्हें जातिसूचक गालियां भी दीं.
- ग्राम प्रधान सुशीला ने बताया कि पहले भी उनका रास्ता रोकने की कोशिश की गई है.