नई दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद देर रात पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक नरेश यादव पर हमला हो गया. इस हमले में आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि नरेश यादव अपने समर्थकों के साथ मंदिर से लौट रहे थे तभी उनके काफिले पर गोलियां चलाई गईं. इसमें एक आप कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि एक घायल है.
दिल्ली पुलिस ने नवनिर्वाचित विधायक के काफिले पर हुए हमले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर सभी पहलुओं की जांच करने की बात कर रही है. पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी का जांच कर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
मेहरौली से जीते आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक नरेश यादव के काफिले पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने चार राउण्ड की फायरिंग की,जब वह अपनी जीत के बाद मंदिर से लौट रहे थे. इस घटना में उनके दो समर्थकों को भी गोली लगी,जिसमें एक की मौत हो गई,जबकि एक घायल हो गया है.
-
Shots fired at AAP MLA@MLA_NareshYadav
— AAP (@AamAadmiParty) February 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
and the volunteers accompanying him while they were on way back from temple.
At least one volunteer has passed away due to bullet wounds. Another is injured.
">Shots fired at AAP MLA@MLA_NareshYadav
— AAP (@AamAadmiParty) February 11, 2020
and the volunteers accompanying him while they were on way back from temple.
At least one volunteer has passed away due to bullet wounds. Another is injured.Shots fired at AAP MLA@MLA_NareshYadav
— AAP (@AamAadmiParty) February 11, 2020
and the volunteers accompanying him while they were on way back from temple.
At least one volunteer has passed away due to bullet wounds. Another is injured.
दिल्ली विधानसभा में हुए चुनावों में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने प्रचण्ड जीत दर्ज की है. आप ने विधान सभा की 70 सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी इस बार 8 सीटें जीतने में कामयाब रही है. पिछली बार हुए दिल्ली विधानसभा के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी को तीन सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था.
इसे भी पढ़ें:- AAP के नवनिर्वाचित विधायक पर चली गोलियां, एक कार्यकर्ता की मौत
बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मुझे नहीं पता इसके पीछे क्या मकसद था. सब कुछ अचानक से हो गया. हमलावरों ने चार राउण्ड फायरिंग की. मैं भी उसी गाड़ी में था. पुलिस को निष्पक्ष जांच कर दोषियों को पकड़ना चाहिए.
नरेश यादव, विधायक आप