लखनऊ : रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह और उनके साथ मौजूद चार जिला पंचायत सदस्यों पर राजधानी लखनऊ के निगोहा टोल प्लाजा पर हमला किया गया. हमले के दौरान एक जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी को अगवा कर लिया गया.
कैसे हुआ कांग्रेस विधायक पर हमला
- राजधानी-लखनऊ के नेशनल हाईवे-30 के निगोहा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर विधायक अदिति सिंह के काफिले पर हमला हुआ.
- अपराधियों ने रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह के काफिले पर हमला किया.
- हमले के दौरान विधायक के साथ करीब चार जिला पंचायत सदस्य सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.
- हमले में एक जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी को अपराधियों ने अगवा भी कर लिया है.
- इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
- हमले में कुछ जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हुए हैं.
- बताया जा रहा है कि रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सभी जिला पंचायत सदस्य वोट डालने जा रहे थे.
- हमले में सदस्यों के काफिले की दो गाड़ियां पलट गईं. सदर विधायक अदिति सिंह भी हमले में घायल हो गईं.
- विधायक को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
- लखनऊ से आईजी और कमिश्नर रायबरेली के लिए रवाना हो चुके हैं.
- रायबरेली के जिला पंचायत चुनाव में अविश्वास प्रस्ताव से पहले हिंसा सामने आई है.
- फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की तलाश में जुट गई है.