लखनऊ: विदेशों से नेपाल के रास्ते उत्तर प्रदेश में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए होने वाली टेरर फंडिंग में शामिल अभियुक्त सिराज और फहीम को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. सिराज और फहीम की गिरफ्तारी एटीएस के लिए टेरर फंडिंग को रोकने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारियां-
इससे पहले भी एटीएस की टीम ने 4 अभियुक्तों को लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पूछताछ में सिराज व फहीम का नाम सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
नेपाल के रास्ते होती है टेरर फंडिंग-
उत्तर प्रदेश में आतंकवाद की घटनाओं को अंजाम देने के लिए नेपाल के रास्ते विदेशों से बड़ी संख्या में पैसा विभिन्न माध्यमों से ट्रांसफर किया जाता है. इसको लेकर पहले से ही उत्तर प्रदेश पुलिस सक्रिय है. एटीएस व नेपाल सीमा से लगे हुए कई जिलों की पुलिस लगातार टेरर फंडिंग को रोकने के लिए सक्रिय है. पुलिस की सक्रियता का ही नतीजा है कि पिछले दिनों नेपाल से टेरर फंडिंग करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी.