लखनऊ. विधानसभा सचिवालय ने प्रोटेम स्पीकर तय करने के लिए 17 नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची राजभवन को भेज दी है. इस सूची में विभिन्न दलों के नेता शामिल हैं. सूची में विधानसभा अध्यक्ष रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश कुमार खन्ना का भी नाम शामिल है.
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा सचिवालय की तरफ से राजभवन को भेजी गई प्रोटेम स्पीकर की सूची में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार खन्ना, दुर्गा प्रसाद यादव, अवधेश प्रसाद, जय प्रताप सिंह, सतीश महाना, रमापति शास्त्री, रामपाल वर्मा, रघुराज प्रताप सिंह और माता प्रसाद पांडेय के नाम मुख्य रूप से शामिल किए गए हैं.
इन नेताओं में से किसी के नाम पर प्रोटेम स्पीकर के रूप में राजभवन की तरफ से मुहर लगाई जा सकती है.
पढ़ेंः यूपी विधान परिषद में इस बार खत्म हो जाएगी कांग्रेस की लीडरशिप, जानें बड़ी वजह...
गौरतलब है कि सुरेश कुमार खन्ना पिछली विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं. अब प्रोटेम स्पीकर की जो सूची भेजी गई है, उसमें भी सुरेश कुमार खन्ना का नाम शामिल है. इस सूची में वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं, जो इस बार भी अपने अपने क्षेत्रों से विधायक बनकर आए हैं.
इस सूची में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के कई नेता शामिल है. सूची रघुराज प्रताप सिंह का भी नाम शामिल है लेकिन कांग्रेस पार्टी की तरफ से किसी को भी शामिल नहीं किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप