लखनऊ : बुधवार को राजधानी के एसजीपीजीआई में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन ने विशिष्ट सुविधाओं के विस्तार का लोकार्पण किया गया. मंत्री ने विपक्ष को सेना की कार्रवाई पर किए जा रहे सवालों पर लताड़ लगाते हुए कहा कि विपक्ष को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए यदि वह सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं.
लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में चिकित्सा, शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने विशिष्ट सुविधाओं का लोकार्पण किया गया, जिसमें पुरानी ओपीडी के स्थान पर 6 विभागों के लिए 134 बेड के वार्ड, रेडियो डायग्नोसिस विभाग में स्थापित नई सीटी स्कैन मशीन, भारत सरकार के सहयोग से 1112 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट जैसी कई सुविधाओं का लोकार्पण किया गया.
कार्यक्रम में मंत्री आशुतोष टंडन के साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे व पीजीआई के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर भी मौजूद रहे.