ETV Bharat / state

उत्तरायणी कौथिग में कलाकारों ने पेश किये पर्वतीय अंचलों के नृत्य - lucknow news

राजधानी लखनऊ में गोमती तट स्थित उपवन में उत्तरायणी कौथिग का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में शनिवार को तीसरे दिन पर्वतीय अंचलों के नृत्य देखने को मिले.

कलाकारों पेश किये पर्वतीय अंचलों के नृत्य
कलाकारों पेश किये पर्वतीय अंचलों के नृत्य
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 1:23 AM IST

लखनऊ: उत्तरायणी कौथिग में शनिवार को तीसरे दिन पर्वतीय अंचलों के नृत्य देखने को मिले. कौथिग का आयोजन पर्वतीय महापरिषद की ओर से गोमती तट स्थित उपवन में किया जा रहा है. उत्तरायणी कौथिग 23 जनवरी तक चलेगा. तीसरी संध्या के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिह थे. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर आज की शाम की शुरुआत की.

पर्वतीय परिषद ने एकेडमी खोले जाने की मांग की
इससे पहले परिषद के पदाधिकारियों एवं मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक के.एन. चन्दोला, अध्यक्ष गणेश चन्द जोशी व महासचिव महेन्द्र सिह रावत ने रक्षा मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया. महासचिव महेन्द्र सिह रावत ने मुख्य अतिथि से गढवाली, कुमाऊनी, जौनसारी व रंग समाज की भाषा के सवर्धन एवं संरक्षण हेतु एक एकेडमी राजधानी में खोले जाने की मांग रखी. गोमती नगर स्थित पर्वतीय महापरिषद भवन के विस्तार हेतु सांसद निधि से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया.

इस दौरान मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिह ने कहा कि पर्वतीय समाज से मेरा पारवारिक व घनिष्ठ रिश्ता है. मुझे सदैव पर्वतीय समाज के द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में आने का मौका मिलता रहता है.

हुई मेंहदी प्रतियोगिता
दिन की प्रतियोगिताओं में विभिन्न आयु वर्ग में मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसकी निर्णायक अंजु मिश्रा थीं. प्रतियोगिता का संचालन महेन्द्र पंत ने किया. कौथिग में विभिन्न क्षेत्रों से आईं छह टीमें देवभूमि जनसरोकार मंच नीलमंथा, गोमती नगर राम आसरे पुरवा, गोमती नगर विनय खण्ड, कल्याणपुर-2 और जौहर सांस्कृतिक झोड़ा दल ने अपने पारम्परिक उत्तराखण्डी वेशभूषा में झोड़ा की शानदार प्रस्तुतियां दीं.

पर्वतीय अंचल के पेश किये नृत्य
देवभूमि जनसरोकार मंच की ओर से थड़िया, चैफुला, गढवाली नृत्य प्रस्तुत किये गये, जिसे रीमा वांणगी, मानसी पाण्डेय, भावना आर्या, पूजा कोठियाल, साक्षी तिवारी, मंजू आर्या, कलंजय सिह, राकेश भारद्वाज, सक्षम काण्डपाल, पुष्पेद्र कुमार, नीरज सिंह व गौरव शर्मा ने भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया, जिसमें गायक कलाकार बलवंत वांणगी, मनीष तिवारी, दमयंती नेगी, हेमा वाणगी, गंगा सिह व संगीता आर्य ने अपनी आवाज दी.

लखनऊ: उत्तरायणी कौथिग में शनिवार को तीसरे दिन पर्वतीय अंचलों के नृत्य देखने को मिले. कौथिग का आयोजन पर्वतीय महापरिषद की ओर से गोमती तट स्थित उपवन में किया जा रहा है. उत्तरायणी कौथिग 23 जनवरी तक चलेगा. तीसरी संध्या के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिह थे. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर आज की शाम की शुरुआत की.

पर्वतीय परिषद ने एकेडमी खोले जाने की मांग की
इससे पहले परिषद के पदाधिकारियों एवं मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक के.एन. चन्दोला, अध्यक्ष गणेश चन्द जोशी व महासचिव महेन्द्र सिह रावत ने रक्षा मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया. महासचिव महेन्द्र सिह रावत ने मुख्य अतिथि से गढवाली, कुमाऊनी, जौनसारी व रंग समाज की भाषा के सवर्धन एवं संरक्षण हेतु एक एकेडमी राजधानी में खोले जाने की मांग रखी. गोमती नगर स्थित पर्वतीय महापरिषद भवन के विस्तार हेतु सांसद निधि से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया.

इस दौरान मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिह ने कहा कि पर्वतीय समाज से मेरा पारवारिक व घनिष्ठ रिश्ता है. मुझे सदैव पर्वतीय समाज के द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में आने का मौका मिलता रहता है.

हुई मेंहदी प्रतियोगिता
दिन की प्रतियोगिताओं में विभिन्न आयु वर्ग में मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसकी निर्णायक अंजु मिश्रा थीं. प्रतियोगिता का संचालन महेन्द्र पंत ने किया. कौथिग में विभिन्न क्षेत्रों से आईं छह टीमें देवभूमि जनसरोकार मंच नीलमंथा, गोमती नगर राम आसरे पुरवा, गोमती नगर विनय खण्ड, कल्याणपुर-2 और जौहर सांस्कृतिक झोड़ा दल ने अपने पारम्परिक उत्तराखण्डी वेशभूषा में झोड़ा की शानदार प्रस्तुतियां दीं.

पर्वतीय अंचल के पेश किये नृत्य
देवभूमि जनसरोकार मंच की ओर से थड़िया, चैफुला, गढवाली नृत्य प्रस्तुत किये गये, जिसे रीमा वांणगी, मानसी पाण्डेय, भावना आर्या, पूजा कोठियाल, साक्षी तिवारी, मंजू आर्या, कलंजय सिह, राकेश भारद्वाज, सक्षम काण्डपाल, पुष्पेद्र कुमार, नीरज सिंह व गौरव शर्मा ने भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया, जिसमें गायक कलाकार बलवंत वांणगी, मनीष तिवारी, दमयंती नेगी, हेमा वाणगी, गंगा सिह व संगीता आर्य ने अपनी आवाज दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.