ETV Bharat / state

अवॉर्ड विनिंग 'मास्साब' 29 जनवरी को बड़े पर्दे पर होगी रिलीज - फिल्म मस्साब का प्रमोशन

देश-विदेश के फिल्म महोत्सवों में 'मास्साब' ने ढेरों पुरस्कारों के साथ लोगों का दिल भी जीत लिया है. 29 जनवरी को सिनेम घरों में मास्साब रिलीज होने जा रही है.

lucknow
फिल्म मस्साब के कलाकार
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 10:01 PM IST

लखनऊः देश-विदेश के फिल्म महोत्सवों में 'मास्साब' ने ढेरों पुरस्कारों के साथ लोगों का दिल भी जीत लिया है. 29 जनवरी को सिनेम घरों में मास्साब रिलीज होने जा रही है. इसके लिए गुरुवार को राजधानी लखनऊ में फिल्म कलाकार और निर्देशक पहुंचे.

इस हफ्ते रिलीज होगी फिल्म मास्साब
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में ढेरों पुरस्कारों और प्रशंसा जितने के बाद अब फिल्म मास्साब इस सप्ताह सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के निर्देशक आदित्य ओम, मुख्य अभिनेता शिवा सूर्यवंशी, सहायक कलाकार प्रेम सिंह, शरद राज सिंह ने राजधानी में फिल्म के प्रमोशन करने पहुंचे. इस फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रहे शिवा सूर्यवंशी 'मास्साब ' में मुख्य नायक के तौर पर नजर आएंगे. फिल्म की मुख्य नायिका शीतल सिंह हैं. फिल्म‌ के दूसरे कलाकारों में कृतिका सिंह और चंद्रभूषण‌ सिंह, नर्मदेश्वर दुबे, शरदराज सिंह, संजना शर्मा, हरीश मौर्या, हुसैन खान, बृजेश्वर् सिंह, जय प्रकाश सिंह प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.

गांवों में प्राथमिक शिक्षा पर बनी है फिल्म
फिल्म मास्साब की अनूठी कहानी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक शिक्षा की पृष्ठभूमि को आधार बनाकर गढ़ी गयी है. फिल्म के नायक आशीष कुमार को बच्चों को पढ़ाने-लिखाने का जुनून है. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने आईएएस की सरकारी नौकरी को भी त्याग देते हैं. उसे एक बेहद पिछड़े हुए ग्रामीण इलाके में पढ़ाने का मौका मिलता है, जहां उसका सामना दकियानूसी रिवाजो और अंधविश्वासों को मामने वालों, उपेक्षा और करप्शन का शिकार‌ लोगों से होता है. बाद में अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से वो गांव के प्राथमिक स्कूल का हालत इस कदर बदल देते हैं, कि बाद में वो स्कूल श्रेष्ठ निजी स्कूलों को टक्कर देने में सक्षम हो जाता है.

कई अवॉर्ड जीत चुकी है फिल्म मास्साब
फिल्म मास्साब ने अमेरिका में और फ्लोरिडा में आयोजित कॉस्मिक फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट ड्रामा फिल्म का खिताब जीता था. इस फिल्म को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म (क्रिटिक च्वाइस), बेस्टर एक्टर (शिवा सूर्यवंशी), स्पेशल एप्रिसिएशन अवॉर्ड (आदित्य ओम) से भी सम्मानित किया गया था. इनके अलावा रांची में आयोजित झारखंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में इसे बेस्ट इंस्पीरेशनल फिल्म‌ के खिताब से भी नवाजा गया था.

सत्य घटना पर आधारित है फिल्म
आदित्य ओम ने 'मास्साब' के बारे में बात करते हुए कहा, फिल्म मास्साब उत्तर प्रदेश के ग्रामीण अंचल में प्राथमिक शिक्षा के अव्यवस्था की तरफ ध्यान आकर्षित करती है. यह सत्य घटनाओं पर आधारित है. हमने इस फिल्म को एक सिनेमाई अंदाज में कुछ इस तरह से शूट किया है कि यह फिल्म मनोरजन के साथ लोगों तक एक महत्वपूर्ण संदेश भी पहुंचाये.

मनोरंजन के साथ फिल्म में संदेश
मुख्य अभिनेता शिवा सूर्यवंशी ने बताया मेरा किरदार आशीष सिंह सबको शिक्षा और सामाजिक समानता के अधिकार में विश्वास रखता है. इस किरदार से प्रदेश के एक युवा शिक्षक की आदर्श छवि सिनेमा के माध्यम से पूरी दुनिया तक पहुंचाई. अब फिल्म जब सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है, तो हम सब चाहते हैं कि दर्शक 'मास्साब' को अपना प्यार दें.

लखनऊः देश-विदेश के फिल्म महोत्सवों में 'मास्साब' ने ढेरों पुरस्कारों के साथ लोगों का दिल भी जीत लिया है. 29 जनवरी को सिनेम घरों में मास्साब रिलीज होने जा रही है. इसके लिए गुरुवार को राजधानी लखनऊ में फिल्म कलाकार और निर्देशक पहुंचे.

इस हफ्ते रिलीज होगी फिल्म मास्साब
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में ढेरों पुरस्कारों और प्रशंसा जितने के बाद अब फिल्म मास्साब इस सप्ताह सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के निर्देशक आदित्य ओम, मुख्य अभिनेता शिवा सूर्यवंशी, सहायक कलाकार प्रेम सिंह, शरद राज सिंह ने राजधानी में फिल्म के प्रमोशन करने पहुंचे. इस फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रहे शिवा सूर्यवंशी 'मास्साब ' में मुख्य नायक के तौर पर नजर आएंगे. फिल्म की मुख्य नायिका शीतल सिंह हैं. फिल्म‌ के दूसरे कलाकारों में कृतिका सिंह और चंद्रभूषण‌ सिंह, नर्मदेश्वर दुबे, शरदराज सिंह, संजना शर्मा, हरीश मौर्या, हुसैन खान, बृजेश्वर् सिंह, जय प्रकाश सिंह प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.

गांवों में प्राथमिक शिक्षा पर बनी है फिल्म
फिल्म मास्साब की अनूठी कहानी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक शिक्षा की पृष्ठभूमि को आधार बनाकर गढ़ी गयी है. फिल्म के नायक आशीष कुमार को बच्चों को पढ़ाने-लिखाने का जुनून है. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने आईएएस की सरकारी नौकरी को भी त्याग देते हैं. उसे एक बेहद पिछड़े हुए ग्रामीण इलाके में पढ़ाने का मौका मिलता है, जहां उसका सामना दकियानूसी रिवाजो और अंधविश्वासों को मामने वालों, उपेक्षा और करप्शन का शिकार‌ लोगों से होता है. बाद में अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से वो गांव के प्राथमिक स्कूल का हालत इस कदर बदल देते हैं, कि बाद में वो स्कूल श्रेष्ठ निजी स्कूलों को टक्कर देने में सक्षम हो जाता है.

कई अवॉर्ड जीत चुकी है फिल्म मास्साब
फिल्म मास्साब ने अमेरिका में और फ्लोरिडा में आयोजित कॉस्मिक फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट ड्रामा फिल्म का खिताब जीता था. इस फिल्म को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म (क्रिटिक च्वाइस), बेस्टर एक्टर (शिवा सूर्यवंशी), स्पेशल एप्रिसिएशन अवॉर्ड (आदित्य ओम) से भी सम्मानित किया गया था. इनके अलावा रांची में आयोजित झारखंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में इसे बेस्ट इंस्पीरेशनल फिल्म‌ के खिताब से भी नवाजा गया था.

सत्य घटना पर आधारित है फिल्म
आदित्य ओम ने 'मास्साब' के बारे में बात करते हुए कहा, फिल्म मास्साब उत्तर प्रदेश के ग्रामीण अंचल में प्राथमिक शिक्षा के अव्यवस्था की तरफ ध्यान आकर्षित करती है. यह सत्य घटनाओं पर आधारित है. हमने इस फिल्म को एक सिनेमाई अंदाज में कुछ इस तरह से शूट किया है कि यह फिल्म मनोरजन के साथ लोगों तक एक महत्वपूर्ण संदेश भी पहुंचाये.

मनोरंजन के साथ फिल्म में संदेश
मुख्य अभिनेता शिवा सूर्यवंशी ने बताया मेरा किरदार आशीष सिंह सबको शिक्षा और सामाजिक समानता के अधिकार में विश्वास रखता है. इस किरदार से प्रदेश के एक युवा शिक्षक की आदर्श छवि सिनेमा के माध्यम से पूरी दुनिया तक पहुंचाई. अब फिल्म जब सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है, तो हम सब चाहते हैं कि दर्शक 'मास्साब' को अपना प्यार दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.