ETV Bharat / state

नवाबी नगरी लखनऊ पहुंचे "भाभी जी घर पर हैं" के सितारे, अंगूरी ने राबड़ी देवी के लिए कही ऐसी बात - लखनऊ में धारावाहिक के कलाकार

धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं' के सितारे मंगलवार को नवाबों की नगरी लखनऊ में थे. इस दौरान कलाकारों ने मीडिया से निजी जीवन और धारावाहिक से जुड़ी तमाम बातें साझा कीं. अंगूरी (शुभांगी अत्रे) ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को लेकर कई बातें साझा कीं. देंखे खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 12:47 PM IST

लखनऊ : अपनी चुहलबाजी और कॉमिक टाइमिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सितारे मंगलवार को लखनऊ में थे. नवाबों के शहर पहुंचे इन कलाकारों ने अपने कनपुरिया अंदाज से सभी का दिल जीता. कलाकारों ने लखनवी तहजीब और जायके को सराहा. विभूति जहां नल्ले कहकर लोगों को हंसा रहे थे वहीं अंगूरी भाभी भी बात-बात पर ‘सही पकड़े हैं’ कहना नहीं भूल रही थीं. धारावाहिक के कलाकारों ने अपने दिलों के राज बड़ी बेबाकी से साझा किए.


विभूति के नाम से मशहूर हो गया हूं : आसिफ


धारावाहिक में हंसाने वाले विभूति नारायण मिश्र कहते हैं कि अब लोग उनका असली नाम आसिफ शेख तो भूल ही गए हैं. जो भी मिलता है वह विभूति ही पुकारता है. विभूति का कहना है कि सीरियल ने उन्हें नई पहचान दी है. बनारस के नदेसर के रहने वाले आसिफ कहते हैं कि 1991 की बात है जब काम ही नहीं मिल रहा था. दो साल तक किसी तरह जिंदगी चलती रही. फिर किसी तरह छोटे रोल मिले, लेकिन असल पहचान ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल से ही मिली. फिलवक्त पूरी लाइफ शो तक सिमट गई है.

घर में भी पत्नी का हाथ बंटाता हूं : सीरियल में अपनी पत्नी अनीता के इशारों पर चलने वाले विभूति नारायण मिश्रा असल जिंदगी में भी ऐसे ही हैं. कहते हैं कि घर में जब भी जरूरत पड़ती है, पत्नी का हाथ बंटा देता हूं. आरिफ शेख नेशनल एथलीट भी रह चुके हैं. दो बच्चों के पिता होने के बाद भी सीरियल में अंगूरी भाभी से छेड़छाड़ करने के सवाल पर कहते हैं कि पड़ोसियों के साथ रिश्ते हमेशा बेहतर रखने में ही भलाई है. अभिनेता को सामाजिक दायित्वों को नहीं भूलना चाहिए.

यह भी पढ़ें : भाभी जी घर पर हैं: विभूती जी को बदतमीजी करना सिखा रही हैं अनीता भाभी

कानपुर पहुंचे 'भाभी जी घर पर हैं' के कलाकार, अंगूरी भाभी और मनमोहन तिवारी

लखनऊ : अपनी चुहलबाजी और कॉमिक टाइमिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सितारे मंगलवार को लखनऊ में थे. नवाबों के शहर पहुंचे इन कलाकारों ने अपने कनपुरिया अंदाज से सभी का दिल जीता. कलाकारों ने लखनवी तहजीब और जायके को सराहा. विभूति जहां नल्ले कहकर लोगों को हंसा रहे थे वहीं अंगूरी भाभी भी बात-बात पर ‘सही पकड़े हैं’ कहना नहीं भूल रही थीं. धारावाहिक के कलाकारों ने अपने दिलों के राज बड़ी बेबाकी से साझा किए.


विभूति के नाम से मशहूर हो गया हूं : आसिफ


धारावाहिक में हंसाने वाले विभूति नारायण मिश्र कहते हैं कि अब लोग उनका असली नाम आसिफ शेख तो भूल ही गए हैं. जो भी मिलता है वह विभूति ही पुकारता है. विभूति का कहना है कि सीरियल ने उन्हें नई पहचान दी है. बनारस के नदेसर के रहने वाले आसिफ कहते हैं कि 1991 की बात है जब काम ही नहीं मिल रहा था. दो साल तक किसी तरह जिंदगी चलती रही. फिर किसी तरह छोटे रोल मिले, लेकिन असल पहचान ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल से ही मिली. फिलवक्त पूरी लाइफ शो तक सिमट गई है.

घर में भी पत्नी का हाथ बंटाता हूं : सीरियल में अपनी पत्नी अनीता के इशारों पर चलने वाले विभूति नारायण मिश्रा असल जिंदगी में भी ऐसे ही हैं. कहते हैं कि घर में जब भी जरूरत पड़ती है, पत्नी का हाथ बंटा देता हूं. आरिफ शेख नेशनल एथलीट भी रह चुके हैं. दो बच्चों के पिता होने के बाद भी सीरियल में अंगूरी भाभी से छेड़छाड़ करने के सवाल पर कहते हैं कि पड़ोसियों के साथ रिश्ते हमेशा बेहतर रखने में ही भलाई है. अभिनेता को सामाजिक दायित्वों को नहीं भूलना चाहिए.

यह भी पढ़ें : भाभी जी घर पर हैं: विभूती जी को बदतमीजी करना सिखा रही हैं अनीता भाभी

कानपुर पहुंचे 'भाभी जी घर पर हैं' के कलाकार, अंगूरी भाभी और मनमोहन तिवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.