ETV Bharat / state

नोएडा में फिल्म सिटी बनने से नहीं जाना पड़ेगा मुंबई, बचेगा टाइम: गिन्नी सहगल - गिन्नी सहगल का इंटव्यू

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में फिल्म सिटी बनाने का फैसला किया है. उनके इस फैसले का बाल कलाकार गिन्नी सहगल ने स्वागत किया है. गिन्नी सहगल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि इससे कलाकारों का टाइम बचेगा और उन्हें प्रदेश में ही कुछ बेहतर करने का मौका मिलेगा.

interview of child artist ginni sehgal
बाल कलाकार गिन्नी सहगल.
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 3:18 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मुंबई से बेहतरीन फिल्म सिटी बनाने की बात कही है. यह फिल्म सिटी नोएडा में बनाई जाएगी. इससे जहां एक तरफ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तो वहीं दूसरी ओर कलाकारों को अच्छा अवसर प्रदान होगा. अपने सपनों को पूरा करने के लिए फिल्मी दुनिया के लोग शुरुआती दौर में सपनों की नगरी मुंबई जाया करते थे, लेकिन अब प्रदेश में बनने जा रही फिल्म सिटी से उन्हें कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी. अब उनके सपने उनके अपने प्रदेश में ही पूरे हो सकेंगे.

बाल कलाकार से खास बातचीत.

नोएडा में बनने जा रही फिल्म सिटी को लेकर ईटीवी भारत ने 3 साल की उम्र से अपना हुनर दिखाती चली आ रहीं कलाकार गिन्नी सहगल से बातचीत की. गिन्नी सहगल ने अपने कैरियर में कई अवार्ड प्राप्त किए हैं. उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. इतनी सी छोटी उम्र में उनका यह कार्य सराहनीय है और उनकी उम्र के बच्चों के लिए प्रेरणादायक भी है.

'सरकार का निर्णय सराहनीय'
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए गिन्नी सहगल ने बताया कि वह बेहद खुश हैं कि अपने प्रदेश में ही फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा, 'सरकार का यह निर्णय बेहद सराहनीय है. मैं इस निर्णय का स्वागत करती हूं और साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा करती हूं. क्योंकि मुंबई जैसे बड़े शहर में कुछ अच्छा करने के लिए या सीखने के लिए हमको पहले 2 महीने की छुट्टी लेनी पड़ती थी, लेकिन अब जब हमारे नोएडा में ही फिल्म सिटी का निर्माण हो जाएगा तो हमें किसी बड़े महानगर में जाने की जरूरत नहीं होगी और न ही हमारी पढ़ाई में कोई नुकसान होगा. अब देखना होगा कि नोएडा में कितने दिनों में फिल्म सिटी बनकर तैयार होती है.'

ये भी पढ़ें: सीएम योगी से मिले मधुर भंडारकर, कहा- यूपी में बनेगी हैदराबाद के रामोजी जैसी फिल्म सिटी

गिन्नी सहगल ने अपना हुनर दिखाने की शुरुआत 3 साल की उम्र से ही कर दी थीं. आज इनकी उम्र 12 साल हो चुकी है. ये बेसिकली डांसर, एक्टर, सोशल एक्टिविस्ट, मॉडल के रूप में जानी जाती हैं. इन्होंने अपने कैरियर में अब तक तमाम पुरस्कार प्राप्त किए हैं. नेपाल से लेकर पार्लियामेंट ऑफ इंडिया तक इन्होंने पुरस्कार हासिल किए हैं.

42 करोड़ लोगों ने देखा गिन्नी सहगल का वीडियो
गिन्नी सहगल ने कुछ शॉर्ट फिल्म भी बनाई है. सरकारी ऐड भी किए हैं. इन्हीं की शॉट फिल्म 'आखिर मां हूं' को लोगों ने खूब पसंद किया. इसे यूट्यूब पर करीब 42 करोड़ लोगों ने देखा है.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मुंबई से बेहतरीन फिल्म सिटी बनाने की बात कही है. यह फिल्म सिटी नोएडा में बनाई जाएगी. इससे जहां एक तरफ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तो वहीं दूसरी ओर कलाकारों को अच्छा अवसर प्रदान होगा. अपने सपनों को पूरा करने के लिए फिल्मी दुनिया के लोग शुरुआती दौर में सपनों की नगरी मुंबई जाया करते थे, लेकिन अब प्रदेश में बनने जा रही फिल्म सिटी से उन्हें कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी. अब उनके सपने उनके अपने प्रदेश में ही पूरे हो सकेंगे.

बाल कलाकार से खास बातचीत.

नोएडा में बनने जा रही फिल्म सिटी को लेकर ईटीवी भारत ने 3 साल की उम्र से अपना हुनर दिखाती चली आ रहीं कलाकार गिन्नी सहगल से बातचीत की. गिन्नी सहगल ने अपने कैरियर में कई अवार्ड प्राप्त किए हैं. उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. इतनी सी छोटी उम्र में उनका यह कार्य सराहनीय है और उनकी उम्र के बच्चों के लिए प्रेरणादायक भी है.

'सरकार का निर्णय सराहनीय'
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए गिन्नी सहगल ने बताया कि वह बेहद खुश हैं कि अपने प्रदेश में ही फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा, 'सरकार का यह निर्णय बेहद सराहनीय है. मैं इस निर्णय का स्वागत करती हूं और साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा करती हूं. क्योंकि मुंबई जैसे बड़े शहर में कुछ अच्छा करने के लिए या सीखने के लिए हमको पहले 2 महीने की छुट्टी लेनी पड़ती थी, लेकिन अब जब हमारे नोएडा में ही फिल्म सिटी का निर्माण हो जाएगा तो हमें किसी बड़े महानगर में जाने की जरूरत नहीं होगी और न ही हमारी पढ़ाई में कोई नुकसान होगा. अब देखना होगा कि नोएडा में कितने दिनों में फिल्म सिटी बनकर तैयार होती है.'

ये भी पढ़ें: सीएम योगी से मिले मधुर भंडारकर, कहा- यूपी में बनेगी हैदराबाद के रामोजी जैसी फिल्म सिटी

गिन्नी सहगल ने अपना हुनर दिखाने की शुरुआत 3 साल की उम्र से ही कर दी थीं. आज इनकी उम्र 12 साल हो चुकी है. ये बेसिकली डांसर, एक्टर, सोशल एक्टिविस्ट, मॉडल के रूप में जानी जाती हैं. इन्होंने अपने कैरियर में अब तक तमाम पुरस्कार प्राप्त किए हैं. नेपाल से लेकर पार्लियामेंट ऑफ इंडिया तक इन्होंने पुरस्कार हासिल किए हैं.

42 करोड़ लोगों ने देखा गिन्नी सहगल का वीडियो
गिन्नी सहगल ने कुछ शॉर्ट फिल्म भी बनाई है. सरकारी ऐड भी किए हैं. इन्हीं की शॉट फिल्म 'आखिर मां हूं' को लोगों ने खूब पसंद किया. इसे यूट्यूब पर करीब 42 करोड़ लोगों ने देखा है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.