लखनऊ: राजधानी के शिल्प ग्राम में 32 वां हुनर हाट सज गया है. देश भर के सभी प्रांतों से आए दस्तकारों की कला का प्रदर्शन शुक्रवार से शुरू हो जाएगा. एक से बढ़कर एक अनूठे दस्तकारी नमूने इस हुनर हाट में देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक खास साबुन तैयार किया है देहरादून की इमजोत कौर ने.
इमजौत ने साबुन प्राकृतिक तत्वों से बनाएं हैं, जिसमें बकरी का दूध, चारकोल, चन्दन और गुलाब अहम शामिल हैं. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इमजोत कौर के स्टॉल पर पहुंचकर उनके बनाए साबुन को सराहा. नकवी ने बताया कि ऐसे ही अनूठे उत्पाद शुक्रवार से अवध शिल्प ग्राम के इस मेले में देखे जा सकेंगे.
इमजोत कौर ने बताया कि उसने एमकॉम तक पढ़ाई की और बाद में कुछ अलग करने की इच्छा रखते हुए सोप मेकिंग का कोर्स किया. उन्होंने बताया कि केमिकल उपयोग की जगह अपने उत्पादों में देसी तत्वों का उपयोग किया. उन्हें देहरादून के हुनर हाट में पहला मौका मिला था. उनके पास आज भारत ही नहीं अमेरिका और कनाडा से भी डिमांड है. इमजोत ने हुनर हाट में मिल प्रसिद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
केवल इमजोत कौर ही नहीं यहां बुलन्दशहर की सेरेमिक उत्पादों के साथ इमरान भी आए हुए हैं. उन्होंने बताया कि उनको भी पहले हुनर हाट में मौका मिला है और उनके उत्पाद सराहे गए हैं. इस हुनर हाट से भी उनको बहुत उम्मीद है.
वहीं, हुनर हाट का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि हुनर हाट का उदघाटन शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के हाथो किया जाएगा. मत्री ने बताया कि पूरे देश से कारीगर अपनी कला और उत्पादों का प्रदर्शन यहां करेंगे. खास बात ये रहेगी कि, सभी उत्पाद स्वदेशी होंगे. वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-हुनर हाट की प्रेस वार्ता में बोले मुख्तार अब्बास नकवी- नॉन प्रॉफिट असेट बन गई है कांग्रेस
लखनऊ के हुनर हाट में अलग-अलग राज्यों के पकवानों का आनंद भी आप उठा सकेंगे. यहां, विश्वकर्मा वाटिका की स्थापना की जाएगी. नकवी के अनुसार, पिछले छह साल में 6.75 लाख से ज्यादा कारीगरों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है. यहां आने वाले कारीगरों के उत्पाद जेम पोर्टल के जरिये भी खरीदे जा सकेंगे.