लखनऊ: राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित निवासी प्लॉट नंबर 46 प्रेम नगर आनंद राय पुत्र रामबाबू राय के मकान का निर्माण हो रहा था, जहां पर मोहम्मद इरशाद नामक मिस्त्री काम कर रहा था. काम करने के दौरान मिस्त्री की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है.
प्रेम नगर लौलाई के प्लॉट नंबर 46 में आनंद राय अपना मकान बनवा रहे थे. इसमें मृतक मोहम्मद इरशाद 22 वर्षीय काम कर रहे थे. काम करते समय इरशाद तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चिनहट इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि प्रेम नगर लौलाई में आनंद राय पुत्र रामबाबू राय अपना मकान बनवा रहे थे, जिसमें लौलाई निवासी मृतक मोहम्मद इरशाद अली पुत्र अब्बास अली मिस्त्री का काम करते थे. बुधवार की शाम को अचानक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए. इनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी गई है. अगर मृतक परिवार की तरफ से कोई तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी.