लखनऊ: राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के बीच पिछले दिनों ऐतिहासिक पेड़ की छटाई की खबर प्रकाशित होने पर असर हुआ है. चौक चौराहे पर लगभग 200 साल पुराने ऐतिहासिक अशोक के पेड़ की छटाई और उसके आसपास से विलुप्त हो चुके पार्क के चलते पर्यावरण संरक्षक ने प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की थी. साथ ही पेड़ के गिरने के खतरे और ऐतिहासिक पेड़ के नष्ट होने पर भी चिंता जताई थी. ईटीवी भारत पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद पेड़ की हिफाजत के बंदोबस्त कर उसके संरक्षण के इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण संरक्षकों में खुशी है.
अशोक के पेड़ की छटाई और उसकी हिफाजत के लिए ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने ऐतिहासिक पेड़ की हिफाजत के इंतेजाम शुरू कर दिए हैं. पेड़ के चारों तरफ बाउंड्री बनाकर इसके आसपास सौंदर्यीकरण का काम कराया जा रहा है, जिससे पर्यावरण संरक्षकों में भी खुशी की लहर है.