ETV Bharat / state

NH In UP : पीडब्ल्यूडी की सड़कों के लिए 28500 करोड़ रुपए के कार्यों की मिली स्वीकृतियां - केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग

बुधवार को यूपी के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की बैठक (NH In UP) हुई. इस दौरान केंद्र सरकार ने यूपी में एनएच पीडब्ल्यूडी की सड़कों के लिए 28500 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृतियां दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 9:13 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 10:48 PM IST

लखनऊ : यूपी पीडब्ल्यूडी के हाथ बुधवार को बड़ी उपलब्धि लगी है. केंद्र सरकार ने यूपी में एनएच पीडब्ल्यूडी की सड़कों के लिए 28500 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृतियां दी हैं. देश में सबसे ज्यादा कार्यों की स्वीकृतियां यूपी के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद और नितिन गडकरी की बैठक में हुई हैं. जितिन प्रसाद ने ट्वीट करके जानकारी दी कि 'केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ उत्तर प्रदेश की विभागीय परियोजनाओं के संबंध में सकारात्मक बैठक हुई. शीघ्र ही डबल इंजन के साझा प्रयास प्रदेश में विकास वातावरण को और गति प्रदान करेंगे. गडकरी जी का सहयोग के लिये हार्दिक आभार.'

  • आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आ०श्री @nitin_gadkari जी के साथ उत्तर प्रदेश की विभागीय परियोजनाओं के संबंध में सकारात्मक बैठक हुई। शीघ्र ही डबल इंजन के साझा प्रयास प्रदेश में विकास वातावरण को और गति प्रदान करेंगे।
    मा०श्री गडकरी जी का सहयोग के लिये हार्दिक आभार। pic.twitter.com/jumkm2xkTk

    — Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) March 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जितिन प्रसाद और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीच बुधवार को मुलाकात हुई. केंद्र और राज्य सरकार के कई महत्वपूर्ण अधिकारी भी इस बैठक के दौरान मौजूद रहे. उत्तर प्रदेश में नेशनल हाईवे की अनेक परियोजनाएं यूपीपीडब्ल्यूडी के पास हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश की अनेक पुरानी सड़क परियोजनाओं को बेहतर होने का मौका मिलेगा. जिसमें लखनऊ के शहीद पथ, अयोध्या की कई महत्वपूर्ण सड़कों को और अधिक चौड़ा किया जाएगा. जिससे आवागमन में लोगों को राहत होगी. इसके अलावा कई जगह पुलों का निर्माण होना है. उसमें भी केंद्रीय आर्थिक मदद मिलने की उम्मीद है. ऐसे में केंद्र सरकार की 28000 करोड़ों रुपए से भी अधिक की यह मदद उत्तर प्रदेश सरकार के काफी काम आएगी.

उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग करीब 300 पुलों का निर्माण करेगा. अधिकांश पुलों का निर्माण रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर किया जाएगा. प्रत्येक जिले में कम से कम तीन पुल बनाए जाएंगे, जिससे जाम कम होगा. इस संबंध में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद की ओर से आला अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है, वहीं पीडब्ल्यूडी ने जिलेवार सर्वे भी शुरू करवा दिया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई कैबिनेट मीटिंग में मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया था कि 'केंद्र सरकार के सहयोग से इन पुलों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 10 फीसदी धन व जमीन का अर्जन यूपी सरकार करेगी, जिसके बाद बाकी का निर्माण रेलवे कराएगा. पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि 'विभाग की ओर से सर्वे शुरू करा दिया गया है. प्रत्येक जिले में पुलों का निर्माण होगा. जहां भी क्रॉसिंग से एक लाख से अधिक वाहन रोज गुजरते हैं वहां पुल बनेंगे.'

यह भी पढ़ें : UPSRTC : रोडवेज के बाबू ने महिला अधिकारी पर होली में जबरन डाला रंग तो हो गया सस्पेंड

लखनऊ : यूपी पीडब्ल्यूडी के हाथ बुधवार को बड़ी उपलब्धि लगी है. केंद्र सरकार ने यूपी में एनएच पीडब्ल्यूडी की सड़कों के लिए 28500 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृतियां दी हैं. देश में सबसे ज्यादा कार्यों की स्वीकृतियां यूपी के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद और नितिन गडकरी की बैठक में हुई हैं. जितिन प्रसाद ने ट्वीट करके जानकारी दी कि 'केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ उत्तर प्रदेश की विभागीय परियोजनाओं के संबंध में सकारात्मक बैठक हुई. शीघ्र ही डबल इंजन के साझा प्रयास प्रदेश में विकास वातावरण को और गति प्रदान करेंगे. गडकरी जी का सहयोग के लिये हार्दिक आभार.'

  • आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आ०श्री @nitin_gadkari जी के साथ उत्तर प्रदेश की विभागीय परियोजनाओं के संबंध में सकारात्मक बैठक हुई। शीघ्र ही डबल इंजन के साझा प्रयास प्रदेश में विकास वातावरण को और गति प्रदान करेंगे।
    मा०श्री गडकरी जी का सहयोग के लिये हार्दिक आभार। pic.twitter.com/jumkm2xkTk

    — Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) March 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जितिन प्रसाद और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीच बुधवार को मुलाकात हुई. केंद्र और राज्य सरकार के कई महत्वपूर्ण अधिकारी भी इस बैठक के दौरान मौजूद रहे. उत्तर प्रदेश में नेशनल हाईवे की अनेक परियोजनाएं यूपीपीडब्ल्यूडी के पास हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश की अनेक पुरानी सड़क परियोजनाओं को बेहतर होने का मौका मिलेगा. जिसमें लखनऊ के शहीद पथ, अयोध्या की कई महत्वपूर्ण सड़कों को और अधिक चौड़ा किया जाएगा. जिससे आवागमन में लोगों को राहत होगी. इसके अलावा कई जगह पुलों का निर्माण होना है. उसमें भी केंद्रीय आर्थिक मदद मिलने की उम्मीद है. ऐसे में केंद्र सरकार की 28000 करोड़ों रुपए से भी अधिक की यह मदद उत्तर प्रदेश सरकार के काफी काम आएगी.

उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग करीब 300 पुलों का निर्माण करेगा. अधिकांश पुलों का निर्माण रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर किया जाएगा. प्रत्येक जिले में कम से कम तीन पुल बनाए जाएंगे, जिससे जाम कम होगा. इस संबंध में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद की ओर से आला अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है, वहीं पीडब्ल्यूडी ने जिलेवार सर्वे भी शुरू करवा दिया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई कैबिनेट मीटिंग में मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया था कि 'केंद्र सरकार के सहयोग से इन पुलों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 10 फीसदी धन व जमीन का अर्जन यूपी सरकार करेगी, जिसके बाद बाकी का निर्माण रेलवे कराएगा. पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि 'विभाग की ओर से सर्वे शुरू करा दिया गया है. प्रत्येक जिले में पुलों का निर्माण होगा. जहां भी क्रॉसिंग से एक लाख से अधिक वाहन रोज गुजरते हैं वहां पुल बनेंगे.'

यह भी पढ़ें : UPSRTC : रोडवेज के बाबू ने महिला अधिकारी पर होली में जबरन डाला रंग तो हो गया सस्पेंड

Last Updated : Mar 15, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.