लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में बुधवार को जनपद स्तरीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा. यह मेला संयुक्त रूप से व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग, एमएसएमई संवर्धन और निर्यात विभाग, प्रशिक्षण और रोजगार निदेशालय और राइटवॉक फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है. राइटवॉक फाउंडेशन यूपी में अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम के लिए परियोजना प्रबंधन इकाई (पीएमयू) के रूप में कार्य करता है.
राइटवॉक फाउंडेशन की संस्थापिक और सीईओ समीना बानो ने बताया कि मेला प्रत्येक जनपद के नोडल आईटीआई में प्रातः 9 बजे से दोपहर 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा. मेले के बारे में अधिक जानकारी के लिए अथवा अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम के बारे में जानकारी के लिए कार्यक्रम के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की हेल्पलाइन 07941050777 पर मिस कॉल दे सकते. लखनऊ में आईटीआई अलीगंज में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है.
मेला सुबह 9 बजे से शुरू होगा. इसमें, 5वीं से 12वीं पास युवकों के साथ ही स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट धारक, आईटीआई प्रशिक्षु, डिप्लोमा धारकों से लेकर स्नातक तक शामिल हो सकते हैं. समीना बानो ने बताया कि पोर्टल : www.apprenticeshipindia.gov.in पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं. प्रशिक्षण महानिदेशालय की वेबसाइट https://www.dgt.gov.in/ पर ऑनलाइन पंजीकरण कराए जा रहे हैं. अभ्यर्थी इस पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण ऑनलाइन कराया जा सकता है.
राइटवॉक फाउंडेशन की संस्थापिक और सीईओ समीना बानो ने बताया कि इसका उद्देश्य वास्तविक कामकाजी माहौल में नौकरी प्रशिक्षण द्वारा युवाओं के कौशल को विकसित करना है, इस प्रकार उन्हें उद्योग के लिए तैयार करना और उनकी आजीविका का समर्थन करने के लिए पारिश्रमिक प्रदान करते हुए उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि करना है.
यह भी पढ़ें-तीन दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री
यह 29 से अधिक कर्मचारियों वाले प्रत्येक संगठन को आईटीआई और अन्य व्यावसायिक संस्थानों से 6-36 महीने की अवधि के लिए अपनी जनशक्ति के 2.5 % से 15 % तक प्रशिक्षुओं की भर्ती करने और दिशानिर्देशों के अनुसार उन्हें वजीफा देने का आदेश देता है. राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को अप्रेंटिसशिप नीति के अंतर्गत जोड़ने के लिए प्रत्येक जिले के नोडल शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 21 अप्रैल 2022 को राज्यव्यापी अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप