लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार ने 31,277 युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर विपक्ष के सवालों पर विराम लगा दिया है. 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में आज 31,277 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें शिक्षक बना दिया गया है. इस पूरे कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास से की. उन्होंने पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस पूरे कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने लखनऊ और उन्नाव के 1,100 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया.
प्रदेश के 68 जिलों में 31,277 युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र
69,000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश के 68 जिलों में 31,277 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. जिलों में प्रभारी मंत्री और सांसद के हाथों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लखनऊ और उन्नाव के चयनित 1,100 युवाओं को नियुक्ति पत्र नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रदान किए.
लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार ने 31,277 युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर विपक्ष के सवालों पर विराम लगा दिया है. 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में आज 31,277 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें शिक्षक बना दिया गया है. इस पूरे कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास से की. उन्होंने पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस पूरे कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने लखनऊ और उन्नाव के 1,100 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया.