लखनऊ: राजधानी के मोहान रोड स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय संस्थाओं में शैक्षिक सत्र 2020-21 में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा मार्च में होनी है. जिसके लिए विद्यार्थी 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा सारणी जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.
इन सेमेस्टर की होनी है परीक्षा
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम और नवम सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थियों की अधि सत्र परीक्षा (दिसंबर 2020 के अंतर्गत) मार्च 2021 का आयोजन किया जाना है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय व विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय संस्थाओं के संचालित पाठ्यक्रमों के संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://dsmru.up.nic.in पर जाकर इस लिंक http://govexams.com/dsmnru/login.aspx पर अपनी नामांकन संख्या और अनुक्रमांक भरकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी तय की गई है.
समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय संस्थाओं के संबंध में आवेदन करने वाले विद्यार्थी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मोहान रोड लखनऊ में Dr. shakuntla mishra national rehabilitation university (affiliation Account) के नाम से संचालित खाता संख्या 36510100007244 (IFSC-BARBOMOHAAN) में निर्धारित परीक्षा शुल्क की धनराशि को RTGS/NEFT के माध्यम से ऑनलाइन जमा करें.
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को परीक्षा में आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के द्वितीय तल स्थित एनीमिटीज ब्लॉक-1 के बिल्डिंग अथवा छात्रावास अधीक्षक कार्यालय से संपर्क करना होगा. निशुल्क आवेदन की व्यवस्था की गई है. ऑनलाइन सबमिशन के किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 8737036906 पर संपर्क किया जा सकता है.